ताजा खबर
लखनऊ21मई*सीताराम निगम पुत्र स्वर्गीय शिव बालक निगम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
इंदिरा नगर के रहने वाले सीताराम निगम पुत्र स्वर्गीय शिव बालक निगम मकान नंबर सी -2101/2 निवासी इंदिरा नगर लखनऊ 17 मई से घर से लापता थे काल 2प मई को चिनहट पुलिस ने घर वालो को सूचना दी कि सीताराम निगम जी की लाश चिनहट से लगे इंदिरा नहर में लावारिश हालत में मिली है तब घर वालो ने इंदिरा नहर पहुच कर मृतक की पहचान की जानकारी नुसार अभी ये स्पस्ट नही हो सका है कि सीताराम की मृत्यु कहा और कैसे हुई उनको किसने नहर में मार कर फेंक या वो नहर तक कैसे पहुचे इसकी छानबीन चल रही है आज 21 मई को अभी 3 बजे सीताराम के घर वाले बॉडी लेकर इंदिरा नगर आए और यही से उनका अंतिम संस्कार के लिए ले गए है
इंदिरा नगर से ब्यूरो रिपोर्ट अर्चना खन्ना यूपीआजतक
[5/21, 22:42] Archana Kapoor Lko: सीता राम निगम की फ़ोटो
[5/21, 22:57] Archana Kapoor Lko: पुत्र स्वर्गीय शिव बालक निगम मकान नंबर सी -2101/2 निवासी इंदिरा नगर लखनऊ
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।