मुम्बई14मई*एमटीएनएल के स्थान पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जी का पुतला बीठाया जाये। :- पैंथर डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई (संवाददाता) सेंट्रल रोड अंधेरी (पूर्व) एमआईडीसी पुलिस ठाणे के सामने एमटीएनएल के सरकारी कार्यालय क्षेत्र मे विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी का पुतला स्थापना के लिए जगह उपलब्ध कराया जाणे की मांग रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव पॅन्थर डॉ. राजन माकणीकर ने मुख्यमंत्री ठाकरे को ईमेल द्वारा की।*
एमटीयेनएल का परिसर सुरक्षात्मक दीवार के साथ घिरा हुआ है, सुरक्षा की दृष्टि से महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड की जगह परिपूर्ण।
इसी क्षेत्र में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर आहे है, पर जगह की कमी के कारण पुतला बिठाना मुश्किल हुआ।
सेंटर रोड के बाजू मे एमटीएनएल के मूल खाली प्लॉट में और अंबेडकर नगर की ओर जाने वाली सड़क की ओर।
भूमि का कुछ भाग जहां पिंपल बोधि वृक्ष स्थित है, उस जगह डॉ. आंबेडकर जी का पुतला खडा कर सौंदर्यीकरण किया जा सकता है।
ऐसी मांग विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकर, कॅ. श्रवण गायकवाड़, विजय चव्हाण, शिवा राठौड़, हरिभाऊ कांबले, सचिन भुटकर, योगेश गायकवाड़, डॉ. अतिकुर चौधरी, राजेश पिल्लई, भीमकन्या रानीताई माकणीकर ने कि है।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*