January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा05अप्रैल*हत्या के पांच नामजद लोगो को जिला न्यायालय मैनपुरी ने किया दोषमुक्त....*

इटावा05अप्रैल*हत्या के पांच नामजद लोगो को जिला न्यायालय मैनपुरी ने किया दोषमुक्त….*

इटावा05अप्रैल*हत्या के पांच नामजद लोगो को जिला न्यायालय मैनपुरी ने किया दोषमुक्त….*

*आरोपियों के अधिवक्ता अश्वनी सिंह द्वारा की जा रही थी जोरदार पैरवी..*

इटावा एसएसपी आवास के सामने विगत दिनों हुए हत्याकांड के पांच आरोपियों को जिला न्यायालय मैनपुरी ने आज दोष मुक्त कर दिया है आपको बतादे विगत दिनों थाना सिविल लाइन इटावा में दिनांक 28 मई 2015 को हत्या के सम्बन्ध में मुकदमा मृतक की मां मालती देवी ने लिखाया था ।उनका आरोप था कि उनका पुत्र सुशील मोहन पुत्र रामकृष्ण अपने किसी मुकदमे में कचहरी आ रहे थे तभी एसएसपी इटावा के आवास के सामने उनके पुत्र की उक्त आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई थी जिसका मुकदमा थाना सिविल लाइन इटावा में दर्ज किया गया था ।उक्त मुकदमा धारा 302,307,120बी,धारा 34 में दर्ज हुआ था ।
मुकदमा वादी द्वारा इटावा न्यायालय से जिला मैनपुरी में स्थानान्तरण करा लिया गया था आपको बतादे मृतक गांव हकीमपुर बरनाल जिला मैनपुरी का निवासी होने के कारण वादी द्वारा उक्त मुकदमे को जिला स्थानांतरित कराया गया था ।उक्त मुकदमें की पैरवी इटावा जिला के तेजतर्रार अधिवक्ता अश्वनी सिंह द्वारा की जा रही थी हत्या के आरोपियों को न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए जिला इटावा एवं मैनपुरी में एक बार न्याय की जीत का संदेश दिया है।