[4/4, 20:52] +91 98397 86493: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 57 वाहनों का ई चालान किया गया तथा 02 वाहनों से 1000 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।
[4/4, 20:52] +91 98397 86493: *निरोधात्मक कार्यवाही में 18 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना करारी से 02 थाना पश्चिम शरीरा से 02 थाना सराय अकिल 12 थाना चरवा 01 थाना कड़ाधाम 01 कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है।
[4/4, 21:16] +91 97921 21202: *मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए दलितों पर हमला*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा पुलिस चौकी अंतर्गत चक गांव में राजेश कुमार सोनकर की माता के ऊपर पड़ोसी की चार पहिया गाड़ी चढ़ जाने से महिला की मौत हो गई थी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस का कहना है कि चालक को मुचलके पर जमानत दे दी गई है वाहन स्वामियों द्वारा दुर्घटना के मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने के मकसद से मृतक महिला के परिजनों के ऊपर झूठी कहानी गढ़ कर अदालत से मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है इस मामले में चौकी इंचार्ज नारा की साजिश की बू आ रही है बीती रात वाहन स्वामी के परिवार के आठ 10 लोग मृतक महिला के पति और बेटे को रात 11:00 बजे के घेर लिए और उनके साथ मारपीट की आरोप है कि हमलावरों का कहना है कि दुर्घटना के मुकदमे में समझौता कर लो मुकदमा वापस ले लो नहीं तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी बताते चलें कि मृतक महिला के पति और बेटे बाग की रखवाली करते हैं जिससे वह रात में घर के बाहर थे हमले में राजेश सोनकर के हाथ में गंभीर चोट के निशान हैं मामले की शिकायत मंझनपुर कोतवाली पुलिस से की गई है पुलिस ने आरोपी को भी थाने बुलाया है देर शाम तक मामले में मुकदमा नहीं दर्ज हो सका है
[4/4, 21:16] +91 97921 21202: *सरकारी खरीद केंद्रों में अपनी उपज नहीं बेच पाते है हजारो किसान*
*2 वर्षों से ऑनलाइन कंप्यूटर में खतौनी दर्ज करने का ड्रामा कर रहे हैं अधिकारी*
*कौशाम्बी* किसानों के खेत की चकबंदी कराए जाने के नाम पर उनके खेतों के आंकड़े ऑनलाइन कंप्यूटर में लॉक कर दिए गए हैं जहां-जहां चकबंदी का कार्य चल रहा है या जहां भी चकबंदी का कार्य तो पूर्ण हो गया है लेकिन अभी किसानों की खतौनी ऑनलाइन फीडिंग नहीं हो सकी है उन गांव क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज को सरकारी खरीद केंद्र धान और गेहूं की बिक्री करने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है
कौशांबी जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के चक नारा सेवक़ूपुर सहित तमाम गांव के हजारों किसान बीते 2 वर्षों से सरकारी धान गेहूं खरीद केंद्र में अपनी उपज नहीं बेच पाते हैं ऑनलाइन खतौनी लॉक है जिससे किसानों की उपज की ऑनलाइन फीडिंग नहीं हो पाती है तहसील प्रशासन भी किसानों की खतौनी को ऑनलाइन कंप्यूटर में नहीं दर्ज करा पा रहा है बीते कई वर्षो से अधिकारियों के ड्रामे का खामियाजा हजारों किसान भुगत रहे हैं सेवक़ू पुर गांव के किसानों ने बताया कि लेखपाल को खतौनी दर्ज करने की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन लेखपाल किसानों की खतौनी नहीं दर्ज कर सका है और वह भाग गया है जिससे बीते दिनों धान की उपज भी किसान सरकारी केंद्र पर नहीं बेच सके अधिकारियों की चौखट पर किसान गिड़गिड़ाते रहे लेकिन अधिकारी नहीं पसीजे मजबूर किसानों को बिचौलियों के हाथ ओने पौने दाम में धान की उपज बेचनी पड़ी है बताया जाता है कि 600 रुपये प्रति कुंटल तक कम कीमत पर धान की उपज बेचकर किसानों ने गेहूं की फसल खेतों में बोई है लेकिन अब गेहूं की फसल भी सरकारी खरीद केंद्र में लेने को केंद्र प्रभारी तैयार नहीं है ऑनलाइन किसानों की खतौनी नहीं दर्ज हो सकी है जिला विपणन अधिकारी भी अपने को विवश बता रहे हैं बीते फसल के सीजन की तरह इस बार भी किसान केवल अपनी पीड़ा बयां करते रह जाएंगे योगी सरकार में किसानों की दुर्दशा करने वाले अधिकारियों के कारनामों को क्या योगी सरकार संज्ञान लेगी या फिर किसान अपनी उपज को सरकारी खरीद केंद्र में नहीं बेच पाएंगे और कार्यवाही जांच के नाम पर खरीद केंद्र का समय व्यतीत हो जाएगा यह योगी सरकार और उनके अधिकारियों के कार्यों पर बड़ा सवाल है
[4/4, 21:16] +91 97921 21202: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरवा पुलिस बल द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त गोविन्द पुत्र अदालती निवासी पूरापतई थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[4/4, 21:16] +91 97921 21202: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* कड़ाधाम थाना पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र भइया लाल निवासी रसीदमई थाना कड़धाम को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[4/4, 21:16] +91 97921 21202: *सिलेंडर से लगी आग गृहस्थी जलकर खाक*
*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत लोधन का पूरा में संतलाल पुत्र जोधी के घर मे सिलेंडर लीकेज से सोमवार की दोपहर आग लग गई है उसकी दुकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया लगभग दो लाख की गृहस्थी राख हो गई अग्निकांड की घटना में संतलाल भी झुलस गया। मौके पर किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*