ब्रेकिंग
अयोध्या04अप्रैल*7 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी मामले को लगातार मिल रहे तूल पर एसएसपी ने जारी किया बयान। एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने कहा लखनऊ मेडिकल कालेज के चिकित्सकों के अनुसार मासूम बेटी के स्वास्थ्य मे लगातार मे हो रहा है सुधार। घटना मे शामिल अभियुक्त को बड़ी ही चुनौती के बाद किया गया था गिरफ्तार। अभियुक्त से जिला प्रशासन व पुलिस की कई राउंड की पूंछतांछ मे इस घटना मे पाए गए दोषी युवक को भेजा गया था जेल, एक अभियुक्त ही पाया गया दोषी। अभियुक्त द्वारा स्वीकार करने व सभी पहलुओं पर जांच करने के बाद ही भेजा गया था जेल। बेहद ही गंभीर प्रकरण होने के चलते अभी भी अन्य पहलुओं पर भी विवेचना है जारी। मजिस्ट्रेट के समक्ष होने वाले धारा 164 के बयान और साक्ष्य संकलन के आधार पर होगी और कार्रवाई। एसएसपी श्री पांडेय के अनुसार न्यायालय से सामंजस्य बैठाकर फास्ट ट्रेक कोर्ट के अंतर्गत अति शीघ्र दिलाई जाएगी कठोर सजा। होली से 1 दिन पूर्व 16 मार्च को राम नगरी में मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात के बाद लगातार कई राजनैतिक व गैर राजनीतिक संगठन के लोगों ने पीड़ित परिवार के समर्थन में उठाई थी आवाज।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*