September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ17मार्च*यूपी आजतक न्यूज़ से खास खबरे

लखनऊ17मार्च*यूपी आजतक न्यूज़ से खास खबरे

[3/17, 05:52] +91 99560 44608: *बड़ी खबर*

*लखनऊ-चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में MLC चुनाव में नामंकन की तारीख बदली। 29 सीटों पर अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च होगा नामंकन की आखिरी तारीख*
[3/17, 06:16] +91 99560 44608: ⛔ब्रेकिंग लखनऊ

फतेहपुर जिले की खागा से चार बार की विधायक कृष्णा पासवान बन सकती हैं मंत्री

कृष्णा पासवान संगठन में भी निभा चुकी हैं महत्वपूर्ण भूमिका

बहराइच के पयागपुर से दूसरी बार सुभाष त्रिपाठी बन सकते हैं मंत्री

संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं

इटावा सदर से सरिता भदौरिया को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है

मुलायम सिंह के गढ़ में दूसरी बार कमल खिलाने वाली सरिता भदौरिया विधायक के साथ-साथ संगठन के विभिन्न दायित्वों का कर रहीं थी निर्वहन

पहली बार विधायक बने सुरेन्द्र चौरसिया रामपुर कारखाना से जीतने के बाद दिल्ली बुलाए गए बनाए जा सकते हैं मंत्री

तीन बार की विजयी सपा की कद्दावर नेता गजाला लारी को हराकर विधायक बने हैं सुरेन्द्र चौरसिया

सुरेन्द्र को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता होने का मिल सकता है लाभ

बेबी रानी मौर्य बन सकती हैं विधानसभा अध्यक्ष

उप्र की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मिल सकती है जिम्मेदारी

पहली बार विधायक बनने के अलावा मेयर के रूप में सदन चलाने का मौर्या को है अनुभव

24 संसदीय चुनाव को ध्यान में रखकर लिया जा सकता है फैसला

राज्यपाल बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का ही है जो सम्मान दिलाने में होगा सक्षम

जेवर से दूसरी बार चुनाव जीते धीरेन्द्र सिंह हो सकते हैं मंत्री

कांग्रेस के भीड़ और जनता के लिए ड़ने वाले नेताओं में रहे धीरेन्द्र को जमीनी पकड़ की वजह से मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

एम एल सी विजय बहादुर पाठक बन सकते हैं मंत्री

भाजपा में वर्षों प्रवक्ता रहे पाठक को योगी मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह

योगी की पहली सरकार में सिंचाई मंत्री रहे धर्मपाल सिंह भी बन सकते हैं मंत्री

सिंचाई मंत्री रहे धर्मपाल ने हमेशा संगठन के दिशानिर्देशों का किया पालन, मंत्री पद हटने पर भी नहीं किया था विरोध
[3/17, 08:20] +91 98397 86493: *बिग ब्रेकिंग*

*लखनऊ* -21 मार्च को 3 बजे के बाद यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ अब तक प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ में होगा शपथ ग्रहण

*दिल्ली*-यूपी सरकार के शपथ ग्रहण का समय और तिथि का निर्धारण हो चुका है।लेकिन यूपी बीजेपी कोर कमेटी के एक सदस्य चाहते हैं कि शपथ ग्रहण अयोध्या में हो।जिसे लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। फिलहाल एक दौर की बैठक अभी और हो सकती है।सूत्र
[3/17, 08:20] +91 98397 86493: *लखनऊ -:* UP में उज्ज्वला के तहत होली पर 1.65 करोड़ परिवारों को मिलेगा मुफ्त सिलेंडर।

निशुल्क राशन योजना भी बढ़ाई जाएगी।

यूपी सरकार की मुफ्त राशन योजना के लिए खाद्य व रसद विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

यूपी सरकार इस योजना को लोकसभा चुनाव यानी 2024 तक बढ़ा सकती है।

प्रदेश में लगभग 15 करोड़ लाभार्थी हैं।

माना जा रहा है कि छह-छह महीने के लिए योजना का ऐलान किया जाएगा।।

Taza Khabar