[3/6, 19:13] Monu shivrajpur: #उत्तर प्रदेश: कल राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सातवें चरण का मतदान होगा। वाराणसी में मतदान केंद्र पर तैयारियां हो रही हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने सुरक्षा की काफी व्यवस्थाएं की हैं। ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में लोग निकलें और मतदान करें।”
[3/6, 21:10] Monu shivrajpur: ? लखनऊ: उद्यमिता संस्थान के निदेशक पर IT का छापा
निदेशक के ठिकानों पर आईटी विभाग का छापा
निदेशक डीपी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी हुई
लखनऊ, नोएडा,गाजियाबाद के ठिकानों पर छापा
शनिवार को डीपी सिंह से पूछताछ के बाद छापे
छापेमारी में 4 करोड़ से ज़्यादा कैश मिला- सूत्र
डीपी सिंह के दो करीबियों से भी पूछताछ की गई
दो दिन पहले करोड़ों की नकदी हुई थी बरामद।
[3/6, 21:10] Monu shivrajpur: ? कन्नौज: ट्रामा सेंटर बना शराबियों का अड्डा,शाम होते ही सज जाती है महफिल,मामले पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी।
[3/6, 21:10] Monu shivrajpur: ? कानपुर: सुपर टेनरी में आग लगने से अफरा तफरी,अज्ञात कारणों से सुपर टेनरी में लगी आग,फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी,कानपुर के जाजमऊ इलाके का मामला।
[3/6, 21:10] Monu shivrajpur: ?यूक्रेन के विनित्सिया शहर पर 8 मिसाइल से हमला, जेलेंस्की एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह
?ऑपरेशन गंगा: 76 उड़ानों से 15,920 छात्रों को लाया गया, सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
[3/6, 21:33] Monu shivrajpur: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर तैयारियां की गईं हैं। कई जगहों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। सभी 9 जनपदों में कोविड निर्देशों को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की गईं हैं: बीडी राम तिवारी, अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
[3/6, 23:11] Monu shivrajpur: ब्रेकिंग– युद्ध का असर सीएनजी पर
कानपुर के 6 सीएनजी पंप बंद हुए.कानपुर को प्रतिदिन मिलने वाले सीएनजी के स्टॉक में कमी.सीएनजी स्टेशंस पर एक हफ्ते का स्टॉक बचा.
पीएनजी की सप्लाई पर असर नहीं.
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए