January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर 01जनवरी 26* सिद्धपीठ माँ शाकंभरी देवी धाम क्षेत्र में निर्माणाधीन पर्यटन विकास की विभिन्न परियोजनाओं का किया गया स्थलीय निरीक्षण....*

सहारनपुर 01जनवरी 26* सिद्धपीठ माँ शाकंभरी देवी धाम क्षेत्र में निर्माणाधीन पर्यटन विकास की विभिन्न परियोजनाओं का किया गया स्थलीय निरीक्षण….*

सहारनपुर 01जनवरी 26* सिद्धपीठ माँ शाकंभरी देवी धाम क्षेत्र में निर्माणाधीन पर्यटन विकास की विभिन्न परियोजनाओं का किया गया स्थलीय निरीक्षण….*

सहारनपुर। *(सू0वि0)* ज़िलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा सिद्धपीठ माँ शाकंभरी देवी धाम क्षेत्र में निर्माणाधीन पर्यटन विकास की विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाकम्भरी देवी शक्तिपीठ में टीएफसी, पार्किंग, लैण्डस्केपिंग, फुटपाथ, म्यूरल, स्कल्पचर्स, वाटर फाउंटेन, बाउंड्री वाल, टायलेट ब्लाक एवं शोविनयर शाप का निर्माण कार्य, पदयात्रा मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास कार्य, साइनेज की स्थापना का कार्य, प्रकाश व्यवस्था के कार्य, प्रवेश द्वार कांप्लेक्स का निर्माण कार्य, ओपन एयर थियेटर का निर्माण कार्य आदि को देखा।शाकम्भरी सिद्धपीठ में निर्माणाधीन पर्यटन विकास परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था यू.पी. सी एंड डी एस को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामग्री उच्च गुणवत्ता की हो तथा निर्माण कार्य फिनिशिंग के साथ संपन्न हों। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सोवेनियर शॉप के पास पार्किंग सुनिश्चित की जाए। प्रवेशद्वार काम्प्लेक्स के समीप निर्माणाधीन टी एफ सी, ओपन एयर थिएटर तथा बहु स्तरीय कार पार्किंग के निर्माण में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग करते हुए मानकों के अनुसार ससमय परियोजनाओं को पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण स्थल पर कार्यदायी संस्था की अस्थाई लैब में निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री का परीक्षण भी किया गया। पदयात्रा मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के संबंध में निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पदयात्रा मार्ग पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो ताकि जलभराव ना हो। कार्य को फरवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवि शंकर सहित संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Taza Khabar