: ब्रेकिंग
अयोध्या11/11/2025*नकली यूरिया पंप का हुआ भंडाफोड़, क्षेत्र में मचा हड़कंप।
प्रोडक्ट आईपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की जांच टीम की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी, एसडीएम मिल्कीपुर, सीओ मिल्कीपुर ने इनायत नगर व कुमारगंज पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के बसवार कला पूरे किशोर तिवारी गांव में की छापेमारी, छापेमारी में नकली डीजल एग्जास्ट फ्यूइड ( डीईएफ) बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, टीम ने भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के होलोग्राम लगी खाली बाल्टिया, फिल्टर, नकली डीईएफ, स्टीकर, नकली डीईएफ बनाने के अन्य उपकरण किया बरामद। अधिकारियों की मौजूदगी में कंपनी गोदाम को किया गया सिल। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दर्ज किया मुकदमा।
[11/11, 10:30 pm] +91 94555 72878: *ब्रेकिंग….*
अयोध्या(रुदौली)
गिरोह बनाकर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए थाना रूदाली जनपद अयोध्या पुलिस ने 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, 60 हजार रुपए, 5 मोबाइल व एक ई रिक्शा बरामद। क्षेत्राधिकारी रूदाली आशीष निगम की बाइट।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*