कौशाम्बी 11नवम्बर 25**फाटक पर जाम बढ़ाने के जिम्मेदार बने रेलवे अधिकारी जाम के झाम में फंसे रहे वाहन एवं राहगीर*
*गेट न बंद होने की वजह से आउटर पार खड़ी रही काफी देर तक यात्री गाड़िया*
*बड़ी मस्कत के बाद बंद करा पाए रेलवे के कर्मचारी गेट स्टेशन मास्टर के भी छूटे पसीने*
*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद अंतर्गत भरवारी रेलवे क्रासिंग आम जनता के जान का दुश्मन बन गया है मंगलवार की शाम को रेलवे क्रासिंग पर गेट काफी देर तक बंद होने की वजह से जाम के झाम में फंसे लोगों के जान के लाले पड़ गए हुआ कुछ इस तरह से कि काफी देर के बाद जैसे ही रेलवे क्रासिंग का गेट खुला तभी जाम में फंसे लोगों में पहले निकलने के चक्कर में और जाम में फसते नज़र आए lवही केबिन मैंन गेट को बंद कर पाने में अपने को विफल मानते हुए उसने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया lइस बीच देहली हावड़ा मार्ग पर चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन क्रासिंग के दाए बाय तरफ आकर खड़ी हो गई जिसके चलते भयंकर भीड़ को जल्दी हटाने के लिए आरपीएफ के जवानों के साथ साथ स्टेशन मास्टर को भी सड़क पर उतरकर गेट को जाम से मुक्त दिलाने के लिए आना पड़ा
उसके बाद भी जाम हटने का नाम नहीं ले रहा था इस बीच जाम के झाम में फंसे यात्री के पास नन्हे मुन्ने बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था काफी देर बाद लोगो को निकलने का मौका मिला तब जाकर गेट बंद हुआ इससे पहले रेलवे के अधिकारियों की तरफ से कम से कम दर्जनों बार ओवर ब्रिज एवं भूमि गत अंडर ग्राउंड पुल का सर्वे कर यहां की जनता के साथ खिलवाड़ करते नजर आते है lकभी सर्वे भूमि गत का करते है तो कभी ओवर ब्रिज का परंतु आज तक किसी निष्कर्ष पर रेलवे के अधिकारी नहीं पहुंच सके हैं lजब भी अधिकारियों से बनने वाले पुलों के संबंध में जानकारी लेनी चाही तो बस सर्वे का काम पूरा हो चुका है अब यथा शीघ्र पुल बनकर तैयार होने जा रहा हैं लेकिन वहीं हकीकत पर जाए तो ऐसा कुछ भी नहीं है जाम की असली वजह रेलवे के अधिकारी ही है जिनके चलते भरवारी का व्यापार आसमान से जमीन पर गिर कर शून्य हो गया है lजबकि लोगों का कहना की जो भी पुल बनाना हो तत्काल बनाए हम लोगो का और व्यापार न खराब न होने दे l

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह