मथुरा 8 अक्टूबर 25* हत्या के अभियोग में चल रहे 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
मथुरा*थाना छाता पुलिस टीम के द्वारा थाना छाता क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08.10.2025 को हुयी हत्या के मुकदमे मे वांछित चल रहे अभियुक्त पवन पुत्र कुंवरपाल निवासी आजनौंख थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08.10.2025 समय 09.35 AM बजे छाता बरसाना रोड पर भदावल नहर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभि0*
पवन पुत्र कुंवरपाल निवासी आजनौंख थाना बरसाना जिला मथुरा उम्र 26 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
छाता बरसाना रोड पर भदावल नहर के पास से दिनांक 08.10.2025 समय – 09.35 AM बजे
*आपराधिक इतिहास अभि0 पवन*
मु0अ0सं0 506/2025 धारा 191(2)/191(3)/103(1)/3(5) बीएनएस-2023 थाना छाता जिला मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिह थाना छाता मथुरा ।
2.उ0नि0 हरेन्द्र सिह थाना छाता मथुरा ।
3.उ0नि0 पुनीत सिरोंही थाना छाता मथुरा
4.है0का0 535 मुकेश कुमार थाना छाता मथुरा
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*