मथुरा 6 अक्टूबर25*थाना राया पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से
मथुरा*थाना राया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.10.2025 को चैकिगं के दौरान अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम चिलावटी थाना गोरई जनपद अलीगढ उम्र करीब 34 वर्ष ,सादाबाद रोड हाइवे पुल से सर्विस रोड बल्देव की तरफ करीब 50 मीटर से 20 पौव्वे देशी शराब (नगीना जबरदस्त) के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना राया पर मु0अ0सं0 0365/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता* :-
देवेन्द्र पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम चिलावटी थाना गोरई जनपद अलीगढ उम्र करीब 34 बर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान ,दिनांक व समय* :-
सादाबाद रोड हाइवे पुल से सर्विस रोड बल्देव की तरफ करीब 50 मीटर , दिनांक-05.10.2025 समय- 20:20 बजे ।
*बरामद माल का विवरण* :-
20 पौव्वे देशी शराब (नगीना जबरदस्त) ।
*आपराधिक इतिहास* :–
1.मु0अ0सं0 0017/2018 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना इगलास जनपद अलीगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 0365/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना राया मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* :-
1.उ0नि0 अशोक पाल सिंह थाना राया, मथुरा ।
2.है0का0 1023 हरिओम थाना राया, मथुरा ।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह
नोयडा28अक्टूबर25*भारतीय युवा कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आज गौतमबुद्धनगर ज़िले में आयोजित हुई।
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*पलिया विधायक रोमी साहनी की पहल पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों को आज लखनऊ बुलाया है