लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
: कानपुर
अधिवक्ता डॉ अखिलेश दुबे को पुलिस ने पकड़ा,भाजपा नेता रवि सतीजा की तहरीर पर FIR,एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने की गिरफ्तारी,फर्जी रेप का केस कर वसूली का आरोप,करीबी लवी मिश्रा को भी पुलिस ने पकड़ा,मेडिकल कराकर जेल भेजने की तैयारी में पुलिस..
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
UP में तेज़ बारिश का कहर जारी – 17 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी!
मौसम विभाग का अलर्ट:
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर
वाराणसी, गोंडा, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या सहित 26 जिलों में हल्की से भारी बारिश संभव
यात्रियों और किसानों के लिए अलर्ट, अगले 24 घंटे रहेंगे भारी
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: संभल हिंसा के आरोपी जफर अली को जमानत मिलते ही निकला जुलूस
जेल से रिहाई के बाद समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
अब समर्थक भी फंसे, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: योगी सरकार ने निराश्रित महिलाओं को रक्षाबंधन के त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दिया है। निराश्रित महिला पेंशन योजना की लाभार्थियों को समय से पहले दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर तक) की किस्त का भुगतान कर दिया गया है। महिला कल्याण विभाग ने 3675623 निराश्रित महिलाओं के खातों में 1115.64 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी है।
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: उपराष्ट्रपति चुनाव का नामांकन शुरू
उपराष्ट्रपति चुनाव: आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू!
21 अगस्त तक भरे जाएंगे नामांकन
25 अगस्त तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख
नामांकन के लिए चाहिए कम से कम 20 सांसदों का प्रस्ताव और समर्थन
9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: उत्तरकाशी: धराली गांव में तबाही के बाद रेस्क्यू जारी
प्राकृतिक आपदा में अभी भी कई लोग लापता
खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ITBP, NDRF, SDRF, सेना और पुलिस की टीमें जुटी
लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा
गंगोत्री धाम में फंसे 400 लोगों को निकाला गया,400 लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा,सेना के हेलीकॉप्टर भी मदद के लिए पहुंच रहे।
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: संभल हिंसा के आरोपी जफर अली को जमानत मिलते ही निकला जुलूस
जेल से रिहाई के बाद समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
अब समर्थक भी फंसे, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: संभल हिंसा के आरोपी जफर अली को जमानत मिलते ही निकला जुलूस
जेल से रिहाई के बाद समर्थकों ने किया शक्ति प्रदर्शन
अब समर्थक भी फंसे, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: मेरठ- ड्रोन अफवाह मामले में अबतक 26 FIR दर्ज..
दो महिला यूट्यूबर पर भी मुकदमा दर्ज हुआ
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: बलिया से बड़ी सियासी भिड़ंत उमाशंकर सिंह ने अब दयाशंकर सिंह पर किया पलटवार “हम मंत्री जी के कारनामों को उजागर करेंगे, फिर उन्हें छुपने की जगह नहीं मिलेगी।” मंत्री बनाम विधायक: बलिया में गरमाई सियासत! PWD अधिकारियों को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह का तीखा बयान बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का करारा पलटवार उमाशंकर सिंह का आरोप: “PWD के अधिकारियों को बसपा का बताया जा रहा है, ये सरासर झूठ है।” “रसड़ा के विकास कार्यों को मंत्री जानबूझकर रुकवा रहे हैं।” “मुख्यमंत्री तक जाकर परियोजनाएं हटवाने की करते हैं शिकायत।” मंत्री दयाशंकर सिंह ने कल PWD अफसरों को हड़काया था। विधायक उमाशंकर सिंह का नाम लेकर चेतावनी दी थी।
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: आज आएगा कोर्ट का ऑर्डर, लालू-तेजस्वी यादव समेत 5 लोगों के भविष्य का होगा फैसलाबिहार चुनाव से पहले बड़ी खबर है। चुनाव की तैयारियों में जुटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को झटका लग सकता है। 8 साल पुराने आईआरसीटीसी घोटाले में आज दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट फैसला सुनाएगी। केस में लालू परिवार के लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 5 लोग आरोपी हैं। कोर्ट ने गत 29 मई को सुनवाई पूरी की थी, जिसके बाद फैसला सुरक्षित रखा लिया था। CBI ने 7 जुलाई 2017 को पांचों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। अगर आरोप साबित होता है तो आरोपितों को 7 साल तक की सजा हो सकती है।
क्या है पूरा मामला?
साल 2004 से 2009 के बीच लालू यादव केंद्रीय रेलमंत्री थे। उस दौरान आईआरसीटीसी के 2 होटलों, बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी के मैंटिनेंस का ठेका विजय और विनय कोचर की सुजाता होटल कंपनी को दिया था। सीबीआई का आरोप है कि इस डील के बदले लालू परिवार को पटना में 3 एकड़ कीमती जमीन मिली थी। टेंडर के बदले 25 फरवरी 2005 को कोचर ने पटना के बेली रोड स्थित 3 एकड़ जमीन सरला गुप्ता की कंपनी मेसर्स डिलाइट मार्केटिंग कंपनी लिमिटेड (डीएमसीएल) को 1.47 करोड़ रुपए में बेच दी थी। जबकि बाजार में उसकी कीमत 1.93 करोड़ रुपए थी। इसे कृषि भूमि बताकर सर्कल रेट से काफी कम पर बेचा गया। इसके अलावा स्टैम्प ड्यूटी में गड़बड़ी की गई थी।
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: बागपत – केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का बागपत दौरा आज
अहेड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करेंगे,आरएलडी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे,10 बजे जयंत चौधरी का पहुंचने का है कार्यक्रम.
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: घाना (Ghana) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के रक्षा मंत्री, पर्यावरण मंत्री समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई।
यह हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह राजधानी अक्रा (Accra) से ओबुआसी (Obuasi) के लिए रवाना हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद रडार से संपर्क टूट गया। बाद में इसका मलबा अशांति अदांसी (Ashanti Adansi) क्षेत्र में बरामद किया गया।
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: विस्तृत अपडेट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी तेल आयात पर 50% टैरिफ लगाने के बाद अब और “सेकेंडरी सैंक्शन” लगाने के संकेत दिए हैं. भारत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ बताया है, जबकि ट्रंप प्रशासन इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला मान रहा है, जिसमें भारत पर यूक्रेन में रूसी जंग को वित्तीय सहायता देने का आरोप भी लगाए जा रहा है.
ट्रंप का भारत पर ‘सेकेंडरी सैंक्शन’ का इशारा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर और “सेकेंडरी सैंक्शन” लगाने के संकेत दिए हैं. उनका यह बयान उस वक्त आया जब भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान उन्होंने टाइम के हिसाब से 8 घंटे किया था. जब मीडिया ने यह सवाल किया कि चीन जैसे अन्य देश भी रूसी तेल आयात करते हैं, तो भारत पर अतिरिक्त टैरिफ क्यों लगाया गया? इस पर राष्ट्रपति ने जवाब दिया, “अभी तो सिर्फ 8 घंटे हुए हैं. देखते रहिए क्या होता है. आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा… आपको कई सेकेंडरी सैंक्शन देखने को मिलेंगे.”
ट्रंप का चीन पर भी टैरिफ लगाने का इशारा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर “सेकेंडरी सैंक्शन” लगाने का संकेत दिया है. अपने बयान में ट्रंप ने कहा, “हमने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जो कि रूस से तेल खरीदने में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है.” जब मीडिया ने पूछा कि आप भारत की तरह चीन पर भी और टैरिफ लगाने जा रहे हैं? ट्रंप ने जवाब दिया, “हमने भारत के साथ यही किया. और कई अन्य देशों पर भी ये लागू किया जा सकता है, जिनमें एक चीन भी हो सकता है.”
ट्रंप ने भारत पर रूस के युद्ध को फंड करने का आरोप लगाया
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का दावा है कि भारत ने रूसी तेल खरीदने से मना करने से इनकार किया है, जो अमेरिका के लिए “राष्ट्रीय सुरक्षा” का मामला है. एक इंटरव्यू में ट्रंप ने खुद भारत पर यूक्रेन में रूसी युद्ध को प्रभावी ढंग से फंड करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “वे (भारत) युद्ध मशीन को फ्यूल दे रहा है.”
भारत का रूसी तेल खरीदना राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा : नवारो
व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा कि भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने से मना करने का मामला “राष्ट्रीय सुरक्षा” से जुड़ा है. ट्रंप टैरिफ बढ़ाकर भारत पर दबाव बना रहे हैं ताकि वह रूस से ऊर्जा आयात बंद करे, जबकि भारत का “नेशनल इंटरेस्ट” इस मामले में स्पष्ट है.
ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ बढ़ाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत से आयात होने वाले सामाना पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद 6 अगस्त को उन्होंने एक और 25% अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान कर दिया. इस कदम से भारत पर कुल टैरिफ दर 50% तक पहुंच जाएगी. पहला 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा, जबकि नया अतिरिक्त 25% टैरिफ 21 दिन बाद, यानी 27 अगस्त से प्रभावी होगा. इस तरह भारत पर कुल 50% बेसलाइन टैरिफ लागू हो जाएगा. यह पहली बार है जब ट्रंप ने रूस के व्यापारिक साझेदारों पर “सेकंड्री टैरिफ” लगाने का कदम उठाया है. हालांकि, चीन पर लगाए गए टैरिफ पर उन्होंने 90 दिनों की रोक लगा रखी है.
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: *आज की बड़ी खबर ये है की नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर आरोप लगाने वाली डॉ रोहिणी घावरी स्विट्जरलैंड से दिल्ली लौट आई है।*
रोहिणी घावरी के परिजनों ने दिल्ली पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी , दिल्ली पुलिस ने रोहिणी को भारत बुलाया था जिसके बाद रोहिणी घावरी आज सुबह दिल्ली पहुंच गई है।
रोहिणी घावरी दिल्ली पुलिस को क्या शिकायत देती है और उनकी शिकायत के बाद पुलिस क्या कुछ एक्शन लेती है ये देखने वाली बात होगी,
रोहिणी घावरी इससे पहले पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष और राष्ट्रीय महिला आयोग को अपनी लिखित शिकायत भेज चुकी है जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: देश भर में इन दिनों मानसून सक्रिय है. पहाड़ी इलाकों में बारिश ने भीषण तांडव मचाया हुआ है. उत्तराखंड में बादल फटने से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई इलाकों बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा जैसे राज्यों में भी मूसलाधार बरसात हुई है.
हालांकि देश की राजधानी से बारिश नदारद है. यहां लोगों को उमस और गर्मी ने परेशान कर रखा है. मौसम विभाग के द्वारा बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है, लेकिन यहां पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है. मानसून ट्रफ को फिलहाल बारिश की मुख्य वजह माना जा रहा है, लेकिन मौजूदा हालात में ये दिल्ली के उत्तर की ओर खिसक गई है.
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: ज़रूरी जानकारी-
लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे के मरम्मत का काम,15 अगस्त को पूरा होगा रनवे मरम्मत का काम,इसके बाद 24 घंटे फ्लाइट का संचालन होगा,20 अगस्त से 5 नवंबर तक नोटिस टू एयरमैन,हर बुधवार को सुबह के समय उड़ान बंद रहेंगी,सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे तक उड़ान बंद रहेगी.
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: UP: दादा ने स्मार्टफोन नहीं दिलाया तो रॉड से कर दी हत्या
दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
मोबाइल फोन न दिलाने पर पोते और उसके एक दोस्त दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम किया
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: अब भी RTI के दायरे में नहीं आएगा BCCI
खेल मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल में संशोधन किया
इसमें बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे से बाहर कर दिया गया
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: बिहार
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातर नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। अब उन्होंने शिक्षकों को तोहफा दिया है। सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानान्तरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निदेश दिया है कि अन्तर जिला स्थानान्तरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा।
सीएम ने आगे लिखा कि जिलों के अंदर पदस्थापन का कार्य जिला पदाधिकारी की समिति द्वारा किया जाएगा ताकि यथासंभव इच्छित प्रखण्डों या उनके नजदीक उनका पदस्थापन हो सके। सीएम ने आगे लिखा कि शिक्षकगण बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसीलिए मेरा विनम्र आग्रह होगा कि वे इस बारे में चिंतित न होकर बिहार में बच्चों की शिक्षा के लिए लगनपूर्वक काम करें।
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया। टीसीएस ने कर्मचारियों को सूचना दी कि कंपनी जूनियर लेवल से लेकर मिड लेवल के लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी करेगी। टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (सीएचआरओ) मिलिंद लक्कड़ और सीएचआरओ नामित के. सुदीप ने बुधवार को कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा कि सैलरी हाइक 1 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी। टीसीएस के इस ईमेल से कंपनी के 80 प्रतिशत कर्मचारियों में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी तरफ 20 प्रतिशत कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी है।
12,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी कंपनी
टीसीएस ने टैलेंट को पुरस्कृत करने और उन्हें बनाए रखने का ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स से 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। टीसीएस ने अभी हाल ही में अपने ग्लोबल वर्कफोर्स के लगभग 2 प्रतिशत यानी करीब 12,261 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी, जिनमें से ज्यादातर कर्मचारी मिड लेवल और सीनियर लेवल के होंगे। टीसीएस ने छंटनी को लेकर एक बयान में कहा था कि ये कदम कंपनी की ‘भविष्य के लिए तैयार संगठन’ बनने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जो टेक्नोलॉजी, एआई डेप्लॉयमेंट, मार्केट एक्सपेंशन और वर्कफोर्स रीस्ट्रक्चर में निवेश पर केंद्रित है।
टीसीएस के मौजूदा कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से ज्यादा
जून, 2025 के अंत तक टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6,13,069 थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 5000 कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था। टीसीएस द्वारा छंटनी की घोषणा, केंद्र सरकार और कर्नाटक सरकार दोनों के संज्ञान में है। कर्नाटक राज्य आईटी/आईटीईएस कर्मचारी संघ (केआईटीयू) ने बड़े पैमाने पर छंटनी पर कड़ी आपत्ति जताई थी और अतिरिक्त श्रम आयुक्त जी. मंजूनाथ के समक्ष टीसीएस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। एक बयान में, संघ ने कहा कि उसने औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: औरैया – बरसात के कारण मकान की छत गिरी
आधा दर्जन लोग मलबे में दबे,हादसे में तीन लोगों की मौत ,दो लड़कियां और उनकी दादी की मौत,सदर तहसील के जैतापुर गांव का मामला.
DM इंद्रमणि त्रिपाठी एवं SP अभिजीत R शंकर तत्काल पहुँचे घटनास्थल पर.
[8/7, 10:48 AM] +91 81888 99938: उत्तराखंड
भटवारी में प्रभावित क्षेत्र से धराली के रास्ते में टूटी और अवरुद्ध सड़कों का ड्रोन वीडियो।
[8/7, 10:49 AM] +91 81888 99938: मुजफ्फरनगर
महिला की हत्या से फैली सनसनी,बेड पर गर्दन रेतकर निर्मम हत्या,55 वर्षीय बबीता की मौत से कोहराम,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, जांच शुरू,नगर कोतवाली के शहाबुद्दीनपुर का मामला.
[8/7, 10:49 AM] +91 81888 99938: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के दरशाल क्षेत्र में बुधवार देर रात सवा 10 बजे बादल फटने से हड़कंप मच गया। इससे तकलेच बाजार के बीचोबीच बहने वाले नोगली नाले में अचानक बाढ़ आ गई। पानी का तेज बहाव नीचे इलाकों की ओर बढ़ा, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई और लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया।
[8/7, 10:49 AM] +91 81888 99938: कानपुर में एक महिला अपने 5 साल के बच्चे को लेकर पड़ोसी के साथ भाग गई
पति गंगा नहाने गया था, जब घर लौटा तो अलमारी खुली थी, जेवर और कैश गायब था
पति ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था, वह ऐसा करेगी”
पति ने FIR दर्ज़ कराई
[8/7, 10:49 AM] +91 81888 99938: मथुरा
ट्रक का टायर फटने से हुआ नियंत्रित आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली मैं घुसा,
ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार तीन लोगों की हुई मौत एक गंभीर रूप से हुआ घायल, करीब एक दर्जन लोग हुए घायल
सोरों गंगा जी से जल लेकर वापस भरतपुर राजस्थान जा रहे थे कांवरिया,
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
घायल एक कांवरिया को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,
थाना जमुना पार इलाके के बरेली हाईवे पर हुआ हादसा
[8/7, 10:49 AM] +91 81888 99938: नोएडा
डीएम मेधा रूपम का प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण
छात्र-छात्राओं से हिंदी व गणित के प्रश्न पूछकर किया शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन
प्रधानाचार्य व अध्यापकों को शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के दिए निर्देश
स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था का लिया जायजा
यूनिफॉर्म अनिवार्यता के निर्देश
2 कर्मचारियों का वेतन काटा, 2 के वेतन रोके
मूलभूत सुविधाओं में सुधार के निर्देश
[8/7, 10:49 AM] +91 81888 99938: अपडेट
निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर ईडी का शिकंजा.
गोमती नगर के विशाल खंड स्थित ठिकानों पर ED की रेड.
लखनऊ, मेरठ और नोएडा में एकसाथ कई ठिकानों पर छापेमारी.
निवेशकों से रिश्वतखोरी के मामले में ईडी का बड़ा एक्शन.
इसी घोटाले में IAS अभिषेक प्रकाश को किया गया था सस्पेंड.
निकांत जैन को STF पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार।
[8/7, 10:50 AM] +91 81888 99938: प्रयागराज
आज़म खान की हेट स्पीच का मामला
आज आज़म खान की याचिका पर सुनवाई,इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी,DM,अन्य अधिकारियों के खिलाफ हेट स्पीच दी थी,2019 लोकसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच दी थी,MP\MLA कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की,रामपुर MP\MLA ट्रायल कोर्ट ने आजम को दोषी माना था,आजम को दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई थी,रामपुर के शहजादनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था,जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई करेगी.
[8/7, 10:50 AM] +91 81888 99938: लखनऊ
गोमती घाट, कई मंदिरों की सूरत बदलेगी,राजधानी को धार्मिक पर्यटन हब बनाने की तैयारी,कार्ययोजना के लिए 9 करोड़ का बजट जारी हुआ,10 प्रमुख स्थलों को विकसित किया जाएगा.
More Stories
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता