फर्रुखाबाद17जुलाई25* में 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया है।
शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉ जय सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बदमाश की पहचान मोहम्मदाबाद कोतवाली निवासी मनु के रूप में हुई है। एसपी आरती सिंह के अनुसार, पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। मृतक आरोपी पर हत्या और अपहरण जैसे कई मुकदमे दर्ज थे।
dainik.bhaskar.com/vmEuEhXJ5Ub
More Stories
हरिद्वार19जुलाई25*एडवोकेट संगीता बंसल ने ऑल इंडिया वर्ल्ड का एक व्यापार आयोग बनाया है
हरिद्वार19जुलाई25*स्वामी श्री बिबोधनानंद सरस्वती महाराज बंगाल हरिद्वार आगमन हुआ
*गोंडा19जुलाई25* का “करोड़पति बाबू” बेनकाब*