August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल  पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल  पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

. 🚩जय श्री राम 🚩

लखनऊ18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल  पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-छांगुर के धर्मातरण मामले में ईडी का शिकंजा,अलग-अलग शहरों में 15 ठिकानों पर मारा छापा,18 टीमों ने एक साथ 15 ठिकानों पर छापेमारी की,बलरामपुर में छापेमारी करीब 13 घंटे तक चली,लगभग 100 करोड़ की संपत्तियों की जांच की गई,जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़े लोगों से हुई पूछताछ,ईडी ने घर पहुंचकर लेनदेन का ब्योरा जुटाया,ED ने बलरामपुर, मुंबई, लखनऊ में एक साथ छापेमारी की,शहजाद के खाते में छांगुर ने 1 करोड़ रुपये भेजे थे,शहजाद शेख के माहिम, ब्रांद्रा स्थित घरों पर छापा,शहजाद के खाते में छांगुर ने 1 करोड़ रुपये भेजे थे,शहजाद का नाम पहली बार प्रकरण में सामने आया,दुबई, यूएई और नेपाल से फंडिंग के सुराग मिले,ईडी अब छांगुर को कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी.

➡लखनऊ-रेलवे नौकरी के नाम पर युवक से साइबर ठगी,अज्ञात व्यक्ति ने फोन से कॉल दिया झांसा, नौकरी, यूनिफॉर्म, GST के नाम पर 99927 रुपए ठगे,लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र का मामला.

➡रायबरेली-15 महीने के वंश की मौत का मामला,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि,तार से गला घोंटने की जताई जा रही आशंका,एक वर्ष बाद ससुराल आई थी मृतक वंश की मां,पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद,मृतक वंश की मां को पुलिस ने लिया हिरासत में,घटना के समय घर पर अकेली थी, मांडलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे बघेलन की घटना.

➡मुरादाबाद-तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत,तीनों खेत में धान की रोपाई करने गए थे,रोपाई के बाद सभी लोग तालाब में नहाने गए,सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से किया इनकार, पुलिस ने पंचनामा भर शवों को परिजनों को सौंप, मैनाठेर के महमूदपुर माफी स्थित बराई रोड के पास का मामला.

➡फर्रुखाबाद- नाबालिग से दुष्कर्म, हत्या के आरोपी से मुठभेड़,पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी मानू ढेर, 20 दिन पूर्व आरोपी ने दुष्कर्म कर हत्या की थी,पुलिस कर रही थी अपराधी मानू की तलाश, मोहम्मदाबाद क्षेत्र के खटा ग्राम के पास हुई मुठभेड़.

➡हापुड़- पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने खाया जहर,महिला को परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती,महिला की उपचार के दौरान मौत,महिला के परिजनों ने पति पर लगाया आरोप,पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर का मामला.

➡कन्नौज- 20 हजार रुपए के इनामी गैंगस्टर पिता बेटा गिरफ्तार,विशुनगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा,दोनों की गिरफ्तारी पर एसपी ने घोषित कर रखा था इनाम,एसपी ने घोषित किया था 10 – 10 हजार का इनाम.

➡कानपुर- शोहदे के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, शोहदे ने छात्रा के साथ की थी छेड़खानी, छेड़छाड़ का वीडियो हुआ था वायरल,जवाबी फायरिंग में शोहदे के पैर में लगी गोली, चकेरी क्षेत्र में शोहदे ने घटना को दिया था. अंजाम

➡गाजियाबाद-बाइक सवार बदमाशों ने छात्र का लूटा फोन,छात्र लुटेरों के पीछे भागा लेकिन पकड़ नहीं पाया,फोन लूट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र का मामला

=========≠======≠============

Taza Khabar