हरिद्वार16जुलाई25* योगी प्रणव चैतन्य स्वयंभू बोरखला महादेव मठ आश्रम रुड़कीपूज्य गुरुजी स्वामी देशानन्द भारतीके शिष्य हैंदर्शन मेला के लिए हरिद्वार आए हैं
हरिद्वार से संतोष बिष्ठ की खास खबर……
योगी बाबा प्रणव चैतन्यशंकर मठ आश्रम रुड़कीपूज्य गुरुजी स्वामी देशानन्द भारतीके शिष्य हैंदर्शन मेला के लिए हरिद्वार आए हैं गुजरात जिला मेहसाणातहसील वडनगर ग्राम करवटिया बड़कला महादेव शंभू आश्रम गुजरातयोगी बाबा प्रणव चैतन्य जी ने,समाज के लिए बहुत अच्छी बातें कहीकि हम लोग समाज के हितों के लिए कार्य करते हैं महाराज जी ने कावड़ में आई हुई सभी सर्द्धालु लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अपना आशीर्वाद सभी को दर्शन एवं जलपान करवाया जिससे लोगों ने महाराज की बेहद प्रशंसा की साथ में भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रभारी एवं बंगाल के प्रभारी माननीय कालूराम जयपुरिया जी ने महाराज जी से मिलकर गुजरात में भी किसान यूनियन का विस्तार करने को कहा इस मीटिंग में कई गणमान्य लोग मौजूद थे जिसमें जिला हरिद्वार के सभी गणमान्य लोग मौजूद थे जो महाराज जी के दर्शन पाने के लिए आए जिनमें से डॉक्टर शुभम उपाध्याय रिंकू कश्यप जी और गणमान्य व्यक्ति परेश सिंह अर्जुन सिंह राजपूत सुनील प्रजापति चेतन सिंहराजपूत विशाल सिंह राजपूत रवि प्रजापति आदि लोग मौजूद थे जिन्होंने महाराज के दर्शन किया और साथ में महाराज जी का आशीर्वाद ग्रहण किया महाराज जी ने यह भी कहा उत्तराखंड देवभूमि है हरिद्वार हरिका द्वारा है भगवान का द्वार है यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं यहां से कावड़ एवं मा गंगा के चरणों मे नमन करके पैदल ही देश के कई राज्यो कावड़ एवं जल ले जाते समय शांति व्यवस्था रखने की अपील की सारे श्रद्धलुओं से आप लोग आए कांवर ले जाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें प्रशासन को भी इसमें मददकरें
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*