पूर्णिया बिहार 16 जूलाई 25*परिवार नियोजन पखवारा की विशेष बैठक का आयोजन
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कृष्ण मोहन दास की अध्यक्षता में परिवार नियोजन पखवारा की वशेष बैठक का आयोजन किया गया! बैठक में मुख्य रूप से रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष बमबम साह, प्रखंड सामुदायिक उतप्रेरक उमेश पंडित, अस्पताल प्रबंधक अपराजिता भारती, प्रखंड लेखा प्रबंधक संजय गुता बैठक को सम्बोधित कर परिवार नियोजन से संबंधित सरकार द्वारा चलाये जा रहें अभियान के माध्यम से हर घर महिलाओ को जागरूक करने की बात विस्तार से बैठक में उपस्थित प्रखंड के सभी आशा दीदी को अवगत कराई गई! साथ ही परिवार नियोजन से सम्बंधित सरकार द्वारा अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध सभी उपकारणों एवं परिवार नियोजन शल्य प्रक्रिया की भी बातो को रखते हुए परिवार नियोजन से आम परिजनों के भविष्य कल्याण की बातो को रखा गया! बैठक में आशा दीदी के साथ कई परिजनों की उजस्थिति रही और उजस्थित परिजनों के बीच परिवार कल्याण से संबधित उकारणों तथा दवाईयो का वितरण किया गया!

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*