पूर्णिया बिहार 8 जून 25 * सदर थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 30 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया से मोo इरफान कामिल की रिपोर्ट यूपीआजतक
पूर्णिया बिहार। सदर थाना दिवा गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि दुखन कुमार, उम्र 31 वर्ष, पिता रामेश्वर उराँव, सा० बसगाँवा, वार्ड नं0 45 थाना सदर, जिला पूर्णियाँ अपने अर्द्धनिर्मित मकान में देशी शराब की बिक्री करता है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस दल जब दुखन कुमार के अर्द्धनिर्मित मकान में पहुँचे तो देखे कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम दुखन कुमार, उम्र 31 वर्ष, पिता रामेश्वर उराँव, सा० बसगाँवा, वार्ड नं0 45 थाना सदर, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से कुल 30 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बरामद देशी शराब को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*
कौशांबी16अगस्त25* 79वे स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका परिषद में निकली बाइक रैली*
मिर्जापुर: 16अगस्त 25 *डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शानदार आयोजन*