पूर्णिया बिहार8जून25*सूंड़ी समाज बहुत पिछड़ा है, एनेक्सचर वन में शामिल करने की जरूरत है:डॉक्टर एके गुप्ता
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर
पूर्णिया बिहार। सूंड़ी समाज जो बहुत ही पिछड़ा है इसे एनेक्सचर वन में शामिल करने के उद्देश्य से पटना बापू सभागार में पूरे बिहार के सूंड़ी समाज के लोग एकत्रित हो रहे हैं किसी को लेकर कसबा से सैकड़ो सूंड़ी समाज लोग पटना के लिए रवाना हो गए हैं जिसकी अगवाई सूंड़ी समाज के कर्मठ , लगनशील , लोकप्रिय समाजसेवी एवं लाइन बाजार स्थित मां पंचा देवी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता कर रहे थे डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि पटना बापू सभागार में पूरे बिहार के चूड़ी समाज के लोगों का जिला समारोह होने जा रहा है और हम लोग सूंड़ी समाज लोग बहुत ही पिछड़ा हैं किसी उद्देश्य से हम लोग पुरे बिहार समाज के लोग एक बड़ी कायदा में पटना कोच कर रहे हैं और सरकार से सूड़ी समाज के लोगों को एनेक्सचर वन में शामिल करने के लिए मांग सरकार से करेंगे और यह कहने जा रहे हैं की पूरे सूंड़ी समाज के लोग काफी पिछड़ा हैं और इसके उत्थान के लिए सरकार से कैसे सहयोग मिलेगा इसी को लेकर हम पूरे बिहार के वैश्य सूंड़ी समाज के लोग पटना के बाबू सभागार एकत्रित होकर सरकार से सूड़ी समाज को एनएक्सर वन में शामिल करने की पुरजोर मांग करेंगे।
इस मौके पर सूडी समाज के लोकप्रिय एवं कर्मठ समाजसेवी डॉक्टर ए के गुप्ता, नगर परिषद कसबा के उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार आर्य , नगर परिषद कसबा के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार मांझी, बीकापुर के पूर्व मुखिया विनोद कुमार साह, राजू मांझी, पूर्णिया के समाजसेवी रविंद्र कुमार साह, बंटी मांझी, अजय कुमार मांझी, दिलीप कलाकार के अलावा सैकड़ो पूरी समाज के लोग इस कारवां में शामिल थे।
More Stories
*नई दिल्ली07अगस्त25*ब्रेकिंग न्यूज़ | सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंचा*
नई दिल्ली07अगस्त25*नेपाल में सम्मानित हुए डॉ. शैलेष*
नई दिल्ली07अगस्त25*टैरिफ अमेरिकी आयातकों द्वारा चुकाए जाने वाले कर हैं, न कि विदेशी सरकारों द्वारा।