मथुरा 7 जून 25*थाना बलदेव पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। 2 किलो 276 ग्राम अवैध गांजा बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना बल्देव पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.06.25 को दौराने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त सुनील पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम भरतिया थाना वलदेव मथुरा (उम्र करीव 36 वर्ष) को ग्राम भरतिया स्थित परचून की दुकान से समय 16.35 बजे, 02 किलो 276 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से हुई बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 165/2025 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना बलदेव मथुरा पंजीकृत वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
सुनील पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम भरतिया थाना वलदेव मथुरा (उम्र करीव 36 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
ग्राम भरतिया स्थित परचून की दुकान दिनांक – 06.06.25 समय 16.35 बजे
*बरामदगी का विविरण–*
02 किलो 276 ग्राम नाजायज अवैध गांजा
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 165/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 362/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 शैलेन्द्र सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 नितिन राठी थाना बलदेव मथुरा ।
3. उ0नि0 विनीत थाना बलदेव मथुरा ।
4. म0उ0नि0 अनुराधा यादव थाना बलदेव मथुरा ।
5. हैका0 1523 संजय कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
1. का0 1639 धर्मेन्द्र कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक