अमेठी 08मई25*में शादी की दावत के दौरान तंदूर से पहले गर्म रोटी लेने को लेकर 2 युवकों के बीच ऐसी जंग हुई की दोनों की सांसे ही टूट गई।
रवि कुमार उर्फ कल्लू और आशीष कुमार की मौत के बाद यहाँ मातम छा गया।
दरअसल जैसे ही शादी में हलवाई ने तंदूरी रोटी सामने रखी, रवि और आशीष रोटी खाने के लिए आगे आ गए। मगर पहले रोटी लेने के चक्कर में दोनों आपस में टकरा गए और दोनों के बीच विवाद हो गया
तंदूरी रोटी को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया और दोनों ने एक-दूसरे को खूब पीटा, जिससे दोनों की मौत हो गई।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*