August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 15 नवम्बर *सन्दिग्ध परिस्थितियों और घायल अवस्था मे पड़ा मिला अधेड़*

औरैया 15 नवम्बर *सन्दिग्ध परिस्थितियों और घायल अवस्था मे पड़ा मिला अधेड़*

औरैया 15 नवम्बर *सन्दिग्ध परिस्थितियों और घायल अवस्था मे पड़ा मिला अधेड़*

गम्भीर हालत में कानपुर हुआ रेफर।

फफूंद / औरैया

नगर में गैस सिलेंडर बाँटकर घर जा रहा एक अधेड़ सन्दिग्ध परिस्थितियों में गम्भीर घायल अवस्था मे दिबियापुर रोड पर स्थित हरीराम महिला महाविद्यालय के पास में पड़ा हुआ राहगीरों ने देखकर एम्बुलेंस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची एम्बुलेंस ने दिबियापुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। कानपुर में इलाज चल रहा है।

दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव लहोकर निवासी दीपू यादव पुत्र विश्राम सिह यादव फफूंद कस्बा में स्थित श्री हरिदास जी गैस एजेंसी में गैस सिलेंडर वितरण का कार्य करता है। रोज की तरह साइकिल से रविवार को भी गैस वितरण के लिए आया गैस वितरण करने के बाद रात्रि लगभग 7:30 बजे अपने घर जा रहा था। जैसे ही फफूंद दिबियापुर मार्ग पर स्थित हरीराम महिला महाविद्यालय के पास में पहुचा तभी कोई अप्रिय घटना उसके साथ मे घट गई। सन्दिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपत पड़ा हुआ था। वहां से निकल रहे राहगीरों ने जब देखा तो एम्बुलेंस को सूचना दी सूचना मिलते ही पहुची एम्बुलेंस ने उसको दिबियापुर अस्पताल में भर्ती कराया तथा परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल में पहुच गये। गम्भीर अवस्था को देखते हुये डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रिफर कर दिया।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि मुझे जानकारी नही है। जानकारी करता हूँ।

Taza Khabar