August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई15नवम्बर*जेई दीपक राजपूत के कमीशन खोरी से परेशान एपीओ ने किया विरोध तो जेई ने की हाथापाई*

हरदोई15नवम्बर*जेई दीपक राजपूत के कमीशन खोरी से परेशान एपीओ ने किया विरोध तो जेई ने की हाथापाई*

हरदोई15नवम्बर*जेई दीपक राजपूत के कमीशन खोरी से परेशान एपीओ ने किया विरोध तो जेई ने की हाथापाई*

हरदोई-योगी सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए जाने को लेकर तमाम नए नए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा विकास कार्य के नाम पर मोटा कमीशन लिया जाता है जिसके चलते आज ऐसा ही मामला सामने आया जहां पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कमीशन खोरी को लेकर मारपीट की गई आपको बताते चलें कि ब्लॉक भरखनी में जेई आर ई एस दीपक राजपूत द्वारा विकास कार्यों में ज्यादा कमीशन लिया जा रहा था जिसका विरोध वहां पर मौजूद एपीओ दीपक गुप्ता द्वारा किया गया जिससे नाराज जेई द्वारा उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया जिससे उन्हें काफी चोटे आई इस बारे में बात करने पर एपीओ मनरेगा ने बताया कि मनरेगा के तहत कराए जा रहे कामों में जेई दीपक राजपूत द्वारा कमीशन मांगा जा रहा था जिसको देने से मना करने पर जेई द्वारा उनको पहले तो धमकाया गया कि ब्लॉक में किसी भी कर्मचारी की इतनी औकात नहीं कि हमारे खिलाफ बात कर सके लेकिन जब एपीओ ने उनकी एक नहीं मानी तो ब्लॉक परिसर में ही उन पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे घायल एपीओ ने संबंधित पुलिस चौकी पाली को लिखित शिकायत पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही अब देखना यह होगा कि जेई पर कार्यवाही कब होती है य अन्य अधिकारियों के तरीके से एपीओ को भी डर कर काम करना होगा वही सूत्रों की माने तो जेई दीपक राजपूत के पास भरखनी और हरपालपुर दो ब्लॉकों का चार्ज है अपनी दबंगई के चलते लगातार कमीशन खोरी का काम वहां पर फल फूल रहा है।

Taza Khabar