- पूर्णिया बिहार 13 अप्रैल 25*अमौर थाना ,122 लीटर नकली मोबिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के अमौर थाना में सनी घोष, पिता बापी घोष, सा० पी-37 पी०एम० सरानी कोलकाता, थाना गरफा, जिला कोलकाता वर्तमान में जाँच पदाधिकारी EIPR India Pvt. Ltd. द्वारा सूचित किया गया कि मो० सोहराब, उम्र 30 वर्ष, पिता मोहसिन, सा० गिरधा, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ अपने रामनगर पुल के पास स्थित दुकान एवं गोदाम में भारी मात्रा में नकली मोबिल रखा है एवं बेच रहा है। नकली मोबिल की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू अमौर थाना पुलिस पदाधिकारी द्वारा रामपुर पुल के पास स्थित मो० सोहराब के दुकान एवं गोदाम का विधिवत छापामारी किया गया तो वहाँ से 122 लीटर नकली मोबिल बरामद किया गया। बरामद नकली मोबिल को विधिवत जप्त करते हुए मो० सोहराब, उम्र 30 वर्ष, पिता मोहसिन, सा० गिरधा, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णियाँ को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में अमौर थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है।
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।