मथुरा 11 अप्रैल 2025*थाना माँट पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। चोरी की 07 बैटरी, एक तमंचा 02 कारतूस एक चाकू व एक मैक्स पिकअप बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से
*श्रीमान् पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* द्वारा अपराध/अपराधियों व वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी मांट मथुरा के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मांट के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम द्वारा दिनांक-11.04.2025 को समय 04.45 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर चैंकिग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान नसीटी अन्डरपास से 30-35 मीटर मांट की ओर रोड से, मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 52/25 धारा 317(2)/305ए/331(4) बीएनएस में वांछित 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 07 बैटरी व एक अवैध तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, एक अवैध चाकू व एक मैक्स पिकअप (UP 81 BT 9832) बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-62/25 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना मांट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के नाम व पता–*
1. रामेश्वर पुत्र विजयपाल निवासी हरनौल थाना सुरीर जिला मथुरा (उम्र करीब 27 वर्ष)
2. वीरेन्द्र पुत्र रामवीर निवासी हरनौल थाना सुरीर जिला मथुरा (उम्र करीब 23 वर्ष)
3. फौरन पुत्र लक्ष्मण उर्फ लच्छो निवासी हरनौल थाना सुरीर जिला मथुरा (उम्र करीब 33 वर्ष)*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
नसीटी अन्डरपास से 30-35 मीटर मांट की ओर रोड।
दिनांक -11.04.2025 को समय 04.45 बजे*बरामदगी का विवरण–*
1. 07 बैटरी (POWER SAFE PLUS)
2. एक अवैध तमंचा .315 बोर
3. 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर
3. एक अवैध चाकू
4. एक वाहन (मैक्स पिकअप UP 81 BT 9832)*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास–*
मु0 अ0 सं0 52/25 धारा 317(2)/305ए/331(4) बीएनएस थाना मांट मथुरा
मु0 अ0 सं0 66/25 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना मांट मथुरा*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
01.प्र0नि0 श्री जसवीर सिंह थाना मांट मथुरा।
02.उ0 नि0 भुवनेश कुमार दीक्षित थाना मांट मथुरा ।
03.उ0नि0 लोकेन्द्र सिंह थाना मांट मथुरा ।
04 उ0नि0 अरविन्द थाना मांट मथुरा ।
05 है0का0 757 प्रदीप कुमार थाना मांट मथुरा ।
06 है0का0 1441 मधुवेन्द्र सिंह थाना मांट मथुरा ।
07 है0का0 1777 सुरेश कुमार थाना मांट मथुरा ।
08 का0 1743 संजय मलिक थाना मांट मथुरा ।
09 का0 1197 सुधीर कुमार थाना मांट मथुरा ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली18अप्रैल2025*केंद्रीय नौकरशाही में बड़ा फेरबदल…!!
बाराबंकी18अप्रैल25**आपदा में पांच मृतकों के परिजनों को त्वरित कार्यवाही कर दी गई आर्थिक सहायता सहायता*
नागपुर18अप्रैल25*मंत्री नन्दी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नागपुर में की मुलाकात*