March 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ28फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ28फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- CM योगी ने बाढ़ सुरक्षा परियोजनाओं की समीक्षा की, नदी की स्थानीय परिस्थितियों का कराएं सर्वेक्षण, नदी के मेन स्ट्रीम में सिल्ट होने पर ड्रेजिंग कराएं, नदी की ड्रेजिंग और चैनेलाइजेशन व्यवस्थित उपाय, 2018-19 से अब तक 1575 बाढ़ परियोजनाएं पूरी, परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश, ड्रेन की सफाई 31 मार्च के पहले करा ली जाए-सीएम

➡लखनऊ- गोमती नगर विस्तार में बनेगा बहुमंजिला अस्पताल, एलडीए के समाधान दिवस में पास हुआ नक्शा, एलडीए में हुआ मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन, मानचित्र-शमन मानचित्र के 34 आवेदन प्राप्त किए गए, मानचित्र के 29 प्रकरणों का किया गया निस्तारण, 8 आवेदकों को मौके पर प्रदान की गयी एनओसी.

➡लखनऊ – राजभवन में विधायकों और मंत्रियों का रात्रि भोज, सीएम योगी आदित्यनाथ रात्रि भोज में शामिल हुए, डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद, अपना दल और RLD के सभी विधायक मौजूद रहे, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे भी मौजूद रहे, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहे, सपा MLA अतुल प्रधान,रागिनी सोनकर मौजूद रहीं

➡लखनऊ- नशेड़ी युवक ने चाकू से खुद का गला रेता, घायल युवक को ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती, परिजनों से झगड़े के बाद युवक ने उठाया कदम, लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र का मामला

➡बलिया – शराब तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़कर बनाया वीडियो, तस्करों के पास से तीन बोरी शराब बरामद, ग्रामीणों ने तस्करों को पकड़ कर पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने तस्करों से की पूछताछ, तस्करों ने बताया बिहार बचने ले जा रहे थे शराब, कोरंटाडीह पुलिस चौकी से 200 मीटर की घटना

➡उन्नाव- बंद घर को शातिर चोरों ने बनाया निशाना‌, सूनसान घर देख चोरों ने घटना को दिया अंजाम, ताला तोड़कर नगदी,जेवरात पार क़र ले गए चोर , बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे परिजन, मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल, फतेहपुर 84 थाने के पट्टी उस्मान का मामला

➡लखनऊ- UPSIFS में ‘ट्रेनर्स आफ ट्रेनिज’ का प्रशिक्षण संपन्न, प्रशिक्षण में ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण महत्वपूर्ण, देश में ही नहीं विदेशों में भी AI पर विशेष फोकस, समापन सत्र के IPS डॉ.संजय एम तरडे शामिल हुए, जनपदों से 37 निरीक्षक-उपनिरीक्षकों ने प्रतिभाग किया, संस्थान के संस्थापक निदेशक जीके गोस्वामी रहे मौजूद.

➡बांदा- कार सवार दबंगों ने युवक को जबरन उठाया , राह चलते युवक को दबंगों ने किया किडनैप, बेल्टों और थप्पड़ों से युवक की पिटाई की, पीटते हुए गाड़ी से जबरन उठा ले गए दबंग , किडनैपिंग कांड से पूरे इलाके में फैली दहशत, किडनैपिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल , गिरवा थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज के पास का मामला

➡गोंडा – ATM में पैसा डालने जा रहे कैशियर से मारपीट, प बेटों ने मिलकर कैशियर को जमकर पीटा, सीसीटीवी में कैद कैशियर को पीटने वाले, पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस किया दर्ज, एक आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, परसपुर पीएनबी की भौरीगंज शाखा का मामला

➡महोबा – उधार सिगरेट न देने पर दबंगों की गुंडई, पीड़ित के दरवाजे पर फायरिंग कर फैलाई दहशत, फायरिंग करते दबंग सीसीटीवी कैमरे में कैद, दबंगों की गुंडई का वीडियो हो रहा वायरल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ़्तार, पनवाड़ी थाना क्षेत्र के मसूदपुरा गांव की वारदात.

➡अलीगढ़- 2 महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट, शिकायत करने गए परिवार के साथ मारपीट, घटना में घायल को जिला अस्पताल लाया गया, अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके की घटना

➡चमोली – एनडीआरएफ की टीम पहुंची जोशीमठ, आईटीबीपी कैंप में 100 जवानों को ठहराया गया, 90 जवानों को गोविन्दघाट गुरुद्वारा में ठहराया गया, कल सुबह वायुसेना के 3 हेलीकॉप्टर पहुंचेंगे जोशीमठ, हेलीकॉप्टर से NDRF को भेजा जाएगा बद्रीनाथ, ग्लेशियर के अंदर फंसे मजदूरों का होगा रेस्क्यू, 25 मजदूरों को निकालने का किया जाएगा प्रयास, घायल 32 मजदूरों को लाया जाएगा CHC जोशीमठ
————————————————————————-

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.