भागलपुर13फरवरी25*बाईपास थाना अंतर्गत अपहृत व्यक्ति 10 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद ।
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार मे दिनांक-12.02.25 को बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोईली के रहने वाले कृष्णा ठाकुर के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि मेरे पिता शोभिता ठाकुर को गाँव के ही राकेश यादव एवं राजेश यादव तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर पाँच लाख रूपये फिरौती की मांग कर रहे हैं।इस संबंध में बाईपास थाना कांड सं0-18/25 दर्ज किया गया तथा अपहृत व्यक्ति की बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी की गई।
पुलिस की लगातार दबीश के कारण चिचोरी पोखर खुटहा दियारा (बाईपास थाना) के पास अपराधकर्मियों ने अपहृत शोभित ठाकुर को छोड़ कर फरार हो गये। जहाँ से पुलिस के द्वारा अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद किया गया।
घटना का कारण :- फिरौती हेतु।
छापेमारी दल की विवरणी :-पु०अ०नि० प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष, बाईपास थानापु०अ०नि० बैजनाथ प्रसाद, बाईपास थाना।पु०अ०नि० प्रमोद राम, बाईपास थाना।सि० / सोनू कुमार एवं लखन कुमार, बाईपास थाना।

More Stories
नई दिल्ली 21 जनवरी 26*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज का राशिफल। ..
इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश 21 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर। ..
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार