रायबरेली11दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रायबरेली की खास खबरें
आग सेंकते समय चक्कर आ जाने से झुलसी महिला जिला अस्पताल रेफर
महराजगंज/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के हरिपाल का पुरवा मजरे दौतरा गांव में आग सेंकते समय एक 30 वर्षीय महिला को अचानक चक्कर आजाने से व आग में गिर जाने से पूरा चेहरा गंभीर अवस्था में झुलस गया परिजन आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाए जहां पर चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बताते चलें कि, आज दिनांक 11 दिसम्बर को लगभग सुबह 8:00 बजे हरिपाल का पुरवा मजरे दौतरा गांव निवासिनी सोनी पत्नी वीरेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष घर के बाहर बैठकर आग सेंक रही थी तभी अचानक चक्कर आ गया और सोनी आग में ही गिर गई जिससे सोनी का मुंह पूरी तरह झुलस गया परिजन आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाए जहां पर डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं मामले में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर पी के श्रीवास्तव ने बताया कि, बर्न इंजरी के रूप में एक 30 वर्षीय महिला आई थी जिसका नाम सोनी पत्नी वीरेंद्र कुमार था जो गंभीर अवस्था में झुलस गई थी जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तो वहीं परिजनों का कहना है कि सोनी को कभी-कभी मिर्गी का दौरा पड़ जाता था जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हो जाती थी आज सुबह लगभग 8:00 बजे आग सेंकते समय दौड़ा पड़ गया जिससे यह घटना घटित हो गई।
कस्बा सहित क्षेत्र में अलाव न जलने के कारण राहगीर हो रहे परेशान
महराजगंज/रायबरेली। दिसम्बर माह के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दूर दराज से आने वाले राहगीरों और वादकारियों के लिए न तो अभी तक तहसील प्रशासन ने न ही नगर पंचायत में कहीं भी अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की है। जिसके चलते सुबह और शाम पड़ रही भीषण ठंड के कारण राहगीर व आम जनमानस ठंड की चपेट में आ रहे हैं।
बताते चलें कि, दिसम्बर माह के दस दिन बीत जाने के बाद भी तहसील के आलाधिकारी व नगर पंचायत के आलाधिकारी द्वारा न तो मुख्य तिराहे पर न ही पुलिस पिकेट पर न ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर और न ही तहसील परिसर में और कस्बे के किसी भी चौराहे पर भी अभी तक किसी भी प्रकार की अलाव जलाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। जबकि दिल्ली से महराजगंज व लखनऊ से महराजगंज तथा महराजगंज से रायबरेली आने जाने वाले राहगीरों व सवारियों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है तथा सुबह शाम पड़ रही भीषण ठंड के कारण राहगीर सहित आम जनमानस हैरान व परेशान है लेकिन इस ओर न तो तहसील में बैठे उच्चाधिकारियों की नजर जा रही है और न ही नगर पंचायत में बैठे अधिकारियों की ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि, शासन की मनसा को पलीता लगा रहे हैं उच्चाधिकारी।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार