मथुरा 9 दिसंबर 2024*एक अभियुक्त को एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय मोटरसाइकिल गिरफ्तार।
थाना छाता पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के साथ किया गिरफ्तार*
संवाददाता सुशील शर्मा की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के कुशल निर्देशन में रोकथाम जुर्म जरायम , चैकिंग, देखरेख शान्ति व्यवस्था क्षेत्र के अभियान के क्रम मे* श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छाता के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर दिनांक 08.12.2024 को मोटर साइकिल सवार 03 अभियुक्तगण जिसमें अभियुक्त अनिल पुत्र समय सिंह निवासी फालैन थाना कोसीकलां जनपद मथुरा को समय 23.40 बजे बरसाना फ्लाईओवर के नीचे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 02 अन्य अभियुक्तगण 1.देशराज पुत्र नामालूम निवासी तीन बिसा नगरिया थाना कोसीकलां जनपद मथुरा 2.अमन पुत्र नामालूम निवासी पचौरा थाना बल्देव जिला मथुरा मौका देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । अभियुक्त अनिल उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 584/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 317(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगणों द्वारा थाना छाता क्षेत्र में दिनांक 04.11.2024 को कैनरा बैंक एटीएम कस्बा छाता पर एटीएम कार्ड बदलकर उसी एटीएम कार्ड से कोसी में एटीएम मशीन व स्वैप मशीन से करीब 40,000/- रुपये निकाल लिये थे । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अनिल उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा हैं । फरार अभियुक्तगणों की तलाश की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का दिनांकः*– दिनांक घटना 08.12.2024 समय 23.40 बजे ।
*गिरफ्तारी का स्थानः*- बरसाना फ्लाई ओवर के नीचे छाता
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः*
अनिल पुत्र समय सिंह निवासी फालैन थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष
*बरामदगी*
01.एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
02.एक अदद चोरी की मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट चेसिस नम्बर घिसा हुआ व इंजन नं0 HA10EFBHK1077)
*आपराधिक इतिहास – अनिल उपरोक्त*
1.मु0अ0स0 584/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 317(5) बीएनएस थाना छाता मथुरा
2.मु0अ0सं0 531/2024 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस थाना छाता मथुरा
3.मु0अ0सं0 75/2023 धारा 379/411/420 भादवि थाना कोसीकलाँ मथुरा
4.मु0अ0सं0 225/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोसीकलाँ मथुरा
5.मु0अ0सं0 430/2023 धारा 414/420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना वृन्दावन
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. प्र0नि0 श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री विजय कुमार थाना छाता मथुरा ।
3. उ0नि0 श्री चन्द्रवीर सिंह थाना छाता मथुरा ।
4. उ0नि0 श्री विकाश कुमार शर्मा प्रभारी सर्विलांस सैल मथुरा ।
5. उ0नि0यूटी श्री अक्षय कुमार थाना छाता मथुरा ।
6. है0का0 1814 गजेन्द्र थाना छाता मथुरा ।
7. का0 1684 सोहित थाना छाता मथुरा ।
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..