पंजाब07दिसम्बर24*नगर थाना नंबर दो की प्रभारी इंस्पेक्टर प्रोमिला रानी ने घायल के इलाज में की आर्थिक मदद
अबोहर, 07 दिसम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना नंबर 2 की एसएचओ प्रोमिला रानी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हुए जहां लगातार आपराधिक तत्वों की धरपकड़ कर इलाके में जहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को मजबूत बना रही हैं,वहीं वे समाजसेवी कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में एसएचओ प्रोमिला रानी ने गंभीर रूप से घायल एक गरीब परिवार के युवक का इलाज करवाने में भी वित्तीय सहायता की है।मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले नई आबादी के जे.पी पार्क में एक युवक की चार लोगों ने मिलकर जहां बेरहमी के साथ हत्या कर दी थी,वहीं उसके साथ मौजूद एक और युवक पर भी जानलेवा हमला करके उसे मरा हुआ समझकर वहीं छोड़ गए थे,अगले दिन पुलिस ने पार्क में युवक की लाश और थोड़ी दूरी पर एक युवक को गंभीर रूप से घायल देखा तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां से उसे एम्स बठिंडा में रैफर कर दिया,उस समय एसएचओ सिटी 2 प्रोमिला रानी ने अपने गनमैन संदीप को भी भेज कर युवक को एम्स में दाखिल करवाकर उसका तत्काल इलाज शुरू करवाने में भी मदद की।हालांकि परिवार बहुत गरीब होने के कारण अपने बेटे का इलाज करवाने में असमर्थ था तो एसएचओ प्रोमिला रानी ने गंभीर घायल विक्रम की माता को 5000 रुपये का सहयोग दिया,ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न आए।
इस मौके पर मुख्यमुंशी दिलराज सिंह, एएसआई सुखमंदर सिंह व गनमैन संदीप उपस्थित थे।इधर परिवार ने सभी हमलावरों को मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार करने और विक्रम के इलाज हेतु आर्थिक मदद देने लिए एसएचओ प्रोमिला रानी का आभार जताया।
फोटो: 1 थाना प्रभारी प्रोमिला रानी महिला का सहयोग करते हुए।
More Stories
नई दिल्ली12दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*