*ब्रेकिंग न्यूज*
सहारनपुर19नवम्बर24प्रभात सिनेमा के बाद नगर निगम ने महारानी होटल पर की बड़ी कार्रवाई, होटल किया सील*
*सहारनपुर* । नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के प्रसिद्ध महारानी होटल को सील कर दिया। इससे पहले प्रभात सिनेमा पर भी निगम ने इसी तरह की कार्रवाई की थी।
नगर निगम ने पहले ही सूचना जारी कर स्पष्ट कर दिया था कि होटल पर निगम का बकाया टैक्स 1 करोड़ रुपये से अधिक है, होटल स्वामी रविन्द्र तलवार को 18 नवंबर तक भुगतान करने का समय दिया गया था तय समय सीमा के बाद भी होटल प्रशासन द्वारा टैक्स जमा न करने पर यह कदम उठाया गया।
निगम अधिकारियों ने बताया कि महारानी होटल पर टैक्स के रूप में भारी बकाया राशि है। तय चेतावनी और समयावधि के बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते होटल को सील करना पड़ा।
इस कार्रवाई से शहर के अन्य बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन पर भी बकाया है, वे जल्द से जल्द टैक्स जमा करें अन्यथा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
—
**जावेद सबरी*( *चेयरमैन* )
*डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब**

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर 19जनवरी 26*मंडलीय संस्कृति उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता की कला दिखी
कानपुर नगर 19 जनवरी 26*85 रनों पर सिमटी गौरी वॉरियर्स क्रिकेट टीम ग्रामीण प्रेस क्लब टीम की जीत