कौशाम्बी16नवम्बर24*घूरी से लोही मार्ग ध्वस्त कीचड़ से भरी नाली डेंगू चिकनगुनिया बीमारियों को दे रही आमंत्रण*
*सैय्यद सरावा कौशाम्बी* चायल तहसील के ग्राम सभा घूरी से चली आ रही लोही मार्ग तक मार्ग एकदम ध्वस्त है सड़क पर जल भराव अभी तक खत्म नहीं हुआ इसमें आईसीसी बनने के बावजूद भी गिरते हैं और हाथ पांव तुड़वाते हैं हाल ही में कुछ दिनों पहले डेंगू के प्रकोप से कई लोग एवं बच्चों को भी बीमारी का शिकार हुए थे ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी की लापरवाही से ना सड़क सुधारी जा रही है ना नालिया सफाई हो रही है सफाई कर्मी नाली को देखने तक नहीं आते हैं की कीचड़ नालियों में भरा है उसकी सफाई कर दें सफाई कर्मियों की लापरवाही तथा ग्राम प्रधान का सर पर हाथ इन्हें कामना करने का लाइसेंस देती है इस प्रकार के समस्याओं का निदान किस स्तर से हो सकता है इसकी जानकारी वीडियो देंगे या सेक्रेटरी देंगे या फिर खुद ग्राम प्रधान गांव में संकट को बुलवा देते हुए यह नालियां डेंगू चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों को आमंत्रण देती है
*सदाव्रत पाण्डेय पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र सैय्यद सरावा जनपद कौशांबी*
More Stories
अयोध्या09जुलाई25*रूदौली में दादी-पोती की बिजली करेंट से मौत*
MP07जुलाई25* अजब है! बिना नौकरी किए 12 साल तक आरक्षक को मिलता रहा वेतन, खाते में जमा हुए 28 लाख से ज्यादा रुपए*
उन्नाव 07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर उन्नाव की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…