कानपुर18अक्टूबर*_कार्यवाही : अभद्रता पर एडिशनल एसएचओ लाइन हाजिर_*
_कानपुर-एसीपी से अभद्रता करने पर थाना फजलगंज के एडिशनल एसएचओ उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया_
_आरोप है कि शनिवार रात थाना फजलगंज में हुई हत्या के बाद एडिशनल एसएचओ उमेश यादव मौके पर तीन घन्टे देर से पहुंचे। जब एसीपी नजीराबाद ने देर से आने का कारण पूछा तो आरोप है कि एडिशनल एसएचओ ने अभद्रता की और कहा जिससे शिकायत करना हो कर लो मैं ऐसे ही काम करता हूं इसकी शिकायत एसीपी ने उच्च अधिकारियों से की इस पर पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने एडिशनल एसएचओ उमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है इस प्रकरण की जांच एडीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीणा को दी है_
More Stories
कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी23दिसम्बर24*महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित*
पंजाब23दिसम्बर24*जाली आरसी बनाकर बेचने वाले गिरोह के पांचवें सदस्य भूपिन्द्र सिंह काबू, रिमांड के बाद जेल भेजा