औरैया से जुली इण्डियन की रिपोर्ट यूपीआजतक
औरैया29अक्टूबर24*50 सैया अस्पताल में स्वयंसेवी कार्यकर्ता कर रहेसहयोग
माय भारत के अंतर्गत औरैया 50 सैया हॉस्पिटल में नेहरू युवा केंद्र औरैया खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में दीपावली के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने मरीजोका हाल-चाल पूछ कर अस्पताल केविभिन्न स्थान पर मरीज और डॉक्टरों का सहयोग किया माय इंडिया वर्षगाठ पर नेहरू युवा केंद्र लगातार कार्यक्रमों को संचालित कर रहा है युवाओं को जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने मार्गदर्शन देते हुए कहा सेवा से ही सद्भावना होती है सेवा से प्रेम माहौल पैदा होता है सेवा से सीखने का अवसर प्रदान होता है कार्यकर्ता लगन और निष्ठा से कार्य कर रहे है अस्पताल की अधीक्षक मंजू सचानने बताया नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता लगातार मरीजो का हाल-चाल लेकर आए हुए मरीजों का सहयोग कर रह उन्होंने कहा मेरे स्तर से जो भी सहयोग होगा वह किया जाएगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से योगाचार्य अजय राजपूतश्रेया प्रियंका निर्भन सिंह चुना सिंह ललितखुशी प्रगति प्रांशु अनामिका ज्योति श्वेता लक्ष्मी सहित तमाम श्री स्वयं सेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):