August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात15अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अभी तक की महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर देहात15अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अभी तक की महत्वपूर्ण खबरें

कानपुर देहात15अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अभी तक की महत्वपूर्ण खबरें

[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *.एन. . डी पी एस में दोषी को छह माह का कारावास*
कानपुर देहात।चौबेपुर क्षेत्र से सात माह पहले अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एन डी पी एस के तहत मुकदमा दर्ज किया था।सोमवार को मामले की सुनवाई दौरान आरोपी के अपना अपराध स्वीकार कर लेने पर अदालत ने उसे दोषसिद्ध करते हुए छह माह के कारावास की सजा सुनाई इसके साथ ही दस हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता संतोष कुमार कटियार ने बताया कि चौबेपुर पुलिस ने 14 मार्च 2024 को गश्त के दौरान पश्चिम बंगाल राज्य के नदिया पलासी पाडा क्षेत्र के गांव गोपीनाथपुर निवासी शाहरुख को 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ गिरफ्तार किया था। तत्कालीन एस आई विपिन कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत थाने में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था साथ ही मामले की विवेचना कर पुलिस ने आरोप पत्र अदालत में पेश किए थे।मामले की सुनवाई अपर जिला जज पंचम की अदालत में चल रही थी।सोमवार को अदालत में मामले की सुनवाई दौरान आरोपी शाहरुख ने प्रार्थनापत्र देकर अपना अपराध स्वीकार कर अदालत से कम सजा दिए जाने की गुजारिश की।इसपर अदालत ने आरोपी को दोषसिद्ध करते हुए उसे छह माह के कारावास की सजा सुनाई साथ ही उसपर दस हजार रूपए अर्थदंड भी लगाया है।वहीं अर्थदंड अदा न करने पर दोषी को सात दिन का अतरिक्त कारावास काटने के आदेश दिए है।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *बिकरू मामले की सुनवाई अब 16 को*
कानपुर देहात। बिकरू कांड के मुख्य मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। सोमवार को मामले में अभियोजन गवाह न आने से सुनवाई आगे बढ़ गई है। अब अदालत ने सुनवाई के लिए 16 अक्टूबर की तिथि नियत की है।
चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने 45-50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। सहायक शासकीय अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवर को मामले में अभियोजन गवाह न आने से सुनवाई नहीं हो सकी। अब अदालत ने सुनवाई को 16 अक्टूबर की तिथि नियत की है।इस दौरान सभी आरोपी उपस्थित रहे।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *भाजपा कानपुर देहात ने सदस्यता अभियान में 2 लाख का छुआ आंकड़ा-अशोक सिंह राजपूत*
*लक्ष्य तक न पहुँच पाने के कारण कार्यकर्ताओं के कसे पेंच*
*कहा 30 अक्टूबर तक अवश्य पूरा करें लक्ष्य*
कानपुर देहात
भारतीय जनता पार्टी के कानपुर देहात जिला प्रभारी अशोक सिंह राजपूत ने कहा है कि कार्यकर्ताओं के प्रयास से पार्टी ने 2 लाख से अधिक सदस्य बना लिए हैं लेकिन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और प्रयास करने की आवश्यकता है जिसके लिए 30 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है। श्री राजपूत जनपद में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस सम्बन्ध में मीडिया प्रभारी विकास मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात सक्रिय सदस्यता की बैठक भाजपा पार्टी कार्यालय माती में संपन्न हुई जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला विधायक पूनम संखवार ने महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिले में भाजपा की सक्रिय सदस्यता प्रारंभ हो गई है सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम से कम 100 ऑनलाइन सदस्यता अनिवार्य है और अपने विधानसभा की सदस्यता 100 सदस्यों में से कम से कम 50 की संख्या में होनी चाहिए।
अशोक सिंह राजपूत जिला प्रभारी भाजपा ने कानपुर देहात जिला भाजपा कार्यालय पर सक्रिय सदस्यता कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बताया कि 16 से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान जिसमें 1 से 4 नवंबर के बीच सक्रिय सदस्यता का सत्यापन तथा 5 नवंबर को जिले की सक्रिय सदस्यता सूची का प्रकाशन होगा जिला प्रभारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने एक ही विधानसभा में कम से कम 50 प्राथमिक सदस्य बनाए हैं वह एक निर्धारित प्रोफार्मा भरकर नमो ऐप माइक्रो डोनेशन पोर्टल पर ₹100 जमा कर सक्रिय सदस्यता का फॉर्म प्राप्त कर मंडल अध्यक्ष के माध्यम से सक्रिय सदस्यता सत्यापन अधिकारी के पास जमा कर देगा जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने इसके पूर्व प्रथम और द्वितीय चरण के प्राथमिक सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि कानपुर देहात जिले में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सदस्यता नहीं हुई है लक्ष्य के अनुरूप सदस्यता ना होने पर उन्होंने रोष प्रकट करते हुए 30 अक्टूबर तक बूथ सदस्यता तथा व्यक्तिगत सदस्यता के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए कहा इसके पूर्व प्रस्तावना सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बंसलाल कटयार ने सभी मंडल अध्यक्षों से मंडल गठन के लिए आवश्यक सदस्यता करने के लिए निर्देशित किया अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों तथा संगठन के पदाधिकारी से अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए 30 अक्टूबर तक सदस्यता बढाए जाने की जानकारी दी और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बूथों तथा व्यक्तिगत लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कहा बैठक में प्रमुख रूप से राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, रसूलाबाद विधायक पूनम शंखवार, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सचान, राजेंद्र सिंह चौहान, मदन पांडे, राजेश तिवारी, श्याम सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक विनोद कटियार, नीरज पांडे ,बृजेंद्र सिंह ,आर.पी कुशवाहा, कमलेश कठेरिया, शिववीर भदौरिया, रागिनी भदोरिया, बाल जी शुक्ल, विद्या सागर त्रिपाठी, पूर्व सचिव, कल्पना सक्सेना, रचना त्रिपाठी, श्यामू शुक्ल ,श्याम बिहारी शुक्ल, विकास मिश्र मीडिया प्रभारी रहे।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *बिना अनुमति केआयोजित दंगल में पहलवान के साथमारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करकेतीन लोगों को किया गिरफ्तार*

*उपरोक्त घटना कासोशल मीडिया पर वायरल हुआ था , वीडियो*
कानपुर देहात,,,, बिना अनुमति लिए दंगल आयोजित करने व उक्त दंगल में शामिल पहलवान के साथ मारपीट करने पर थाना मंगलपुर पुलिस टीम ने अभियुक्तगणों के विरूद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत करके प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाहीकी गई है।

मालूम होकि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में आम जनमानस में कम्यूनिटी पुलिसिंग व जीरो टॉलरेन्स की नीति के क्रम में, दिनांक 12.10.2024 को आवेदक/पहलवान अजीत सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम जसापुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात के साथ बिना अनुमति के आयोजित दंगल में लोगों द्वारा मारपीट आदि करने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंगलपुर पर दिनांक 13.10.2024 को मु0अ0सं0 261/2024 धारा 191(2)/190/115(2)/352/351(3)/125/223 बीएनएस पंजीकृत किया गया। उक्त मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उक्त घटना के क्रम में थाना मंगलपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों में पवन गुप्ता पुत्र योगेश गुप्ता उम्र 32 वर्ष, अन्तू गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता उम्र 28 वर्ष, राघव गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासीगण धर्मपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को दिनांक 14.10.2024 को गिरफ्तार करके प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये आवश्यक कार्यवाही हेतु नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
उपरोक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 कौशल कुमार थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात, हे0कां0 संजीव कुमार थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात,हे0कां0 प्रदीप कुमार थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात का सराहनीय योगदान रहा ,,,,,,
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *जनपद स्तर पर दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्हः 11:00 से किसान कल्याण केन्द्र बारा में महिला किसान दिवस का होगा आयोजन।*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने अवगत कराया है कि दिनांक 15.10.2024 को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एवं विस्तार शिक्षा सस्थान, गोहाटी, असम के सहयोग से विस्तार शिक्षा संस्थान, गोहाटी में “महिला किसान दिवस” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण वेबीनार के माध्यम से कराते हुए जनपद / विकास खण्ड स्तर पर महिला किसान दिवस के मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि आयोजित कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद स्तर पर निम्नानुसार कार्यवाही की जायेगी- जनपद स्तर पर महिलाओं के प्रशिक्षण आयोजित कराये जाए। प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र पर भी आयोजित किया जा सकता है। महिलाओं को उद्यमिता विकास से सम्बन्धित प्रशिक्षण, कराया जाएं।महिला समूहों को बनाये जाने हेतु जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह गठन के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जाए, जिससे समूह किसी न किसी उद्यम को करते हुए रोजगार के अवसर सृजित कर सकें।महिला दिवस पर कृषि के साथ-साथ अन्य सम्बद्ध विभागों का भी सहयोग प्राप्त किया जाए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली न्यूनतम 02 महिला कृषकों को सम्मानित भी किया जाए।उन्होंने बताया कि उक्त के क्रम में जनपद में महिला किसान दिवस का आयोजन जनपद स्तर पर दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्हः 11:00 से किसान कल्याण केन्द्र बारा में किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में 50 महिलाओं को उद्यमिता विकास तथा अन्य विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा एवं महिला समूहों को बनाये जाने हेतु जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह गठन के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जायेगी जिससे समूह किसी न किसी उद्यम को करते हुए रोजगार के अवसर सृजित कर सकें एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली न्यूनतम 02 महिला कृषकों को सम्मानित भी किया जायेगा साथ ही साथ ऐसे कृषक जो कृषक उत्पादक संगठन बनाने में अथवा अन्य पोस्ट हार्वेस्ट / मूल्य संवर्धन श्रृंखला बनाने में सक्रियरूप से योगदान किया हो को भी सम्मिलित किया जाये। उन्होंने समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों का किया जायेगा सत्यापन*

*अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के शत प्रतिशत राशनकार्डो की जाँच विशेष अभियान चलाकर सम्बन्धित अधिकारी एक माह में करें पूर्ण : जिलाधिकारी*

कानपुर देहात

शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों के सत्यापन के निर्देश दिये गये है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत निर्धारित मानकों के अनुसर अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशन आच्छादन सीमा तक पात्रता की श्रेणी आधार पर राशन निर्गत किये जाते है। राशनकार्ड निर्गत करते समय लाभार्थियों द्वारा प्रवत्त विवरण में समय के अनुसार परिवर्तन होता रहता है। इस प्रकार कतिपय कार्डधारक निर्धारित मानकों के अनुसार पात्रता श्रेणी में नहीं रह जाते है। प्रायः यह शिकायत प्राप्त होती है कि प्रचलित राशनकाडों में अपात्र यूनिट भी सम्मिलित है, जिसके निराकरण हेतु समय-समय पर प्रचलित राशनकाडों का सत्यापन कराकर, अपात्र लाभार्थियों को चिन्हांकित कर, वास्तवित रूप से लाभांवित होने वाले लाभार्थियों को सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु समय-समय पर सत्यापन कराने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु (विक्रय एवं वितरण नियंत्रण का विनियमन) आदेश 2016 में निहित है। इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। उक्त के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुपालन में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड सत्यापन का कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर समयबद्ध रूप से पूर्ण किये जाने हेतु ् निर्देश प्रस्तारित किये गये है।
वर्तमान में जनपद में अन्त्योदय योजना के कुल 51147 राशनकार्ड प्रचलित है। जिसमें 01, 02, 03, 04 तथा 05 से 06 यूनिटों के कार्ड सम्मिलित है। अन्त्योदय कार्ड का निम्नवत् कारणों की सम्भावना का सत्यापन कराया जाना आवश्यक है। अन्त्योदय कार्ड का लाभ अपात्र लोगों द्वारा लिया जा रहा हो। एक मात्र सदस्य के नाम अन्त्योदय कार्ड जारी हो और शेष व्यक्तिओं द्वारा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का लाभ लिया जा रहा हो। अन्त्योदय कार्डधारक की मृत्यु के उपरान्त भी उसके नाम पर राशन वितरण किया जा रहा हो। दिनांक 31.01.2001 द्वारा जारी शासनादेश के अन्तर्गत अन्त्योदय अन्न योजना लागू करने का मूल उद्देश्य गरीबतम् परिवारों को खाद्यान्न की सुविधा से आच्छादित किया जाना था।
ऐसे ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में ऐसे गृहस्थी राशनकार्ड हेतु अपात्र होंगे जो आयकर दाता हो, ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में ऐसे परिवार जिसके किसी भी सदस्य के 04 पहियों वाहन अथवा ट्रैक्टर अथवा हारवेस्टर स्वामित्व में 04 पहियों वाहन अथवा अथवा वातानुकूलन यंत्र (एयर कंडिशनर) अथवा 05 वातानुकूल यंत्र (एयर कंडिश्नर) अथवा 05 केबीए या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर हो। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे परिवार जिसके सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के स्वामित्व में 05 एकड से अधिक संचित भूमि हो, ऐसे परिवार जिनके समस्त सदस्यों की आय रू0 02 लाख प्रति वर्ष से अधिक हो, ऐसे परिवार जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र का लाईसेन्स / शस्त्र हो। वहीं नगरीय क्षेत्र में ऐसा परिवार जिसके किसी सदस्य के स्वामित्व में अकेले या अन्य सदस्य के साथ 100 वर्ग मीटर से अधिक का स्वअर्जित आवासीय प्लाट या उस पर स्वनिर्मित मकान अथवा 100 वर्ग मीटर से अधिक कार्पेट एरिया का आवासीय फ्लैट हो, ऐसा परिवार जिसके किसी सदस्य के स्वामित्व में अकेले या अन्य सदस्य के साथ 80 वर्ग मीटर या उससे अधिक कार्पेट एरिया का व्यावसायिक स्थान हो, ऐसे परिवार जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक शस्त्र का लाईसेन्स / शस्त्र हो, ऐसे परिवार जिनके समस्त सदस्यों की आय रू0 03 लाख प्रति वर्ष से अधिक हो।
अन्त्योदय राशनकार्ड हेतु पात्रता की शर्तें है, अपनी जमीन न हो, पक्का मकान न हो, भैंस, बैल, ट्रैक्टर ट्रॉली न हो, कोई निश्चित व्यवसाय न हो, मुर्गी पालन, गौ पालन न हो, शासन द्वारा कोई वित्त सहायता का व्यवसाय न हो, और कोई वित्त सहायता प्राप्त न हो, विद्युत कनेक्शन न हो, ऐसे परिवार जिसकी मुखिया विधवा हो या लगातार बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति या विकलांग व्यक्ति या 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति, जिसकी जीविकोपार्जन का कोई निश्चित साधन अथवा समाजिक सहारा न हो, विधवा या लगातार/अनवरत बीमारी से ग्रस्त या विकलांग व्यक्ति या 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति अथवा एकल महिला, जिसका जीवन निर्वाह हेतु कोई निश्चित साधन एवं सामाजिक सहारा न हो, सभी आदिवासी, जनजातीय परिवार (आदिवासी जनजातीय लाभार्थी, जो विस्तारित अन्त्योदय योजना में शामिल किये जाये, उसकी संख्या जिले की कुल जनजातीय संख्या के अनुपात में होनी चाहिए)।
सत्यापन कार्य हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील स्तर पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी नोडल अधिकारी होगें। नगरीय क्षेत्रों हेतु नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी नोडल अधिकारी होगें। नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के शतप्रतिशत राशनकार्डो की जाँच हेतु विशेष अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निर्देशानुसार वार्डवार / ग्राम पंचायतवार अपात्रों को चिन्हित कर आख्या जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से प्राप्त करायेंगे। पैरामीटर के अनुसार उनके स्थान पर पात्र व्यक्तिओं को चयनित कर आवेदन पत्र एवं सत्यापन सूची के साथ खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी द्वारा सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को प्रेषित किये जायेंगे।
जॉच, सत्यापन में पात्र एवं अपात्र पाये जाने वाले कार्डधारकों, लाभार्थियों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा तथा नगरीय क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को सप्ताहिक रूप से प्रेषित की जायेगी। सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के द्वारा सूचना संकलित कराते हुए जिला पूर्ति अधिकारी, कानपुर देहात को प्रत्येक गुरूवार को सूचना उपलब्ध करायी जायेगी। सत्यापन कर्मी जॉच, सत्यापन के दौरान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सत्यापन के उपरान्त किसी अपात्र के नाम अन्त्योदय, पात्र गृहस्थी कार्ड न बने हो। यदि इस सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित कार्मिक का उत्तरदायित्व भी निर्धारित किया जायेगा। साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाए कि समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डों का सत्यापन करा लिया गया है। कोई भी मृतक, विस्थापित या अपात्र कार्डधारक नवीन सूची में शामिल नहीं है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के शत प्रतिशत राशनकार्डो की जाँच विशेष अभियान चलाकर 01 माह में पूर्ण करायें।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *आगामी दीपोत्सव मेले में दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था।*

कानपुर देहात

विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अयोध्या अश्वनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 14 जनवरी, 2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्य अयोध्या मोबाइल एप्लेिकशन एवं वेब पोर्टल शुभारंभ किया गया है। यह ऐप्प अयोध्या में आने वाले पर्यटकों/ तीर्थयात्रियों के लिए होमस्टे, गाइडेड टूर, टैक्सी सेवाएँ एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को एकल पटल पर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसका उद्देश्य अयोध्या आने वाले पर्यटकों के अनुभव को अत्यधिक सुविधाजनक बनाना है। अयोध्या में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जहाँ सरयू नदी तट, राम की पैडी पर रिकार्ड संख्या में दीप जलाये जायेंगे। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा उपरान्त प्रथम दीपोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए काफी बड़ी संख्या में पर्यटकों/श्रद्धालुओं के आने की संभवना है। इस वर्ष दिव्य अयोध्या ऐप्प के माध्यम से विश्व भर से डिजिटल दीप प्रज्वलित करने की भी व्यवस्था की गयी हैं।
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *दिनांक 14.10.2024 को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में DRM iRAD देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद के सभी थानों से बुलाए गए उप निरीक्षक गण एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को एक्सीडेंट से सम्बन्धित मामलों को IRAD/eDAR APP पर फींडिंग करने हेतु ट्रेनिंग दी गयी। जिसमें सडक दुर्घटना का डेटा एप्प पर फीड किया जायेगा और दुर्घटना के कारणों की पहचान हेतु विभिन्न डेटा एनालिटिक्स तकनीक का उपयोग किया जायेगा। जिससे सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके एवं सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम किया जा सके।*
[15/10, 5:20 am] +91 96283 30454: *माडल सोलर विलेज योजना के तहत चयनित गांवो की सूची हुई जारी*

कानपुर देहात 14 अक्टूबर 2024

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत मॉडल सोलर विलेज के चयन के लिये अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ०प्र०, शासन, लखनऊ, के निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने बताया कि नवीनतम प्रकाशित जनगणना के आधर पर कानपुर देहात में 5000 से अधिक जनसंख्या वाले निम्नवत सूचीबद्ध ग्रागों को PMSGMBY के अन्तर्गत अनन्तिम रूप से मॉडल सोलर विलेज के चयन प्रतिस्पर्धा में प्रस्तावित किया गया है- मॉडल सोलर विलेज योजना अन्तर्गत 5000 से अधिक आबादी के विकासखंड झींझक के राजस्वग्राम रतनपुर खास, किशौरा, मंगलपुर, मलिगांव, बनीपारा महराज, खम्हैला। मैथा ब्लॉक के काशीपुर, बाघपुर, वैरीसवाई, लालपुर शिवराजपुर, बारनपुर कहिजारी। मलासा के बरौर, राजपुर ब्लॉक के रसधान, रसूलाबाद ब्लॉक के असालतगंज, बिरहुन, उसरी, माल का पुरवा, सरवनखेड़ा ब्लॉक के सरवनखेड़ा, फतेहपुर रोशनाई, गजनेर, डेरापुर ब्लॉक के सरगांव बुजुर्ग, अकबरपुर ब्लॉक के बारा, मड़ौली, तिगाई, अमरौधा ब्लॉक के भोगनीपुर, देवराहट, सटटी का चयन अंतिम रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत सूचीबद्ध राजस्व ग्रामों की सूचना सर्वसाधारण के सूचनार्थ प्रकाशित की जा रही है। योजना विषयक अधिक जानकारी के लिये यूपीनेडा वेवसाईट upneda.org.in पर अथवा परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, विकास भवन, अकबरपुर, मो०नं० 9415609050 से प्राप्त किया जा सकता है।

Taza Khabar