September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर18सितम्बर24*सबौर थाना अंतर्गत ताज ईट भट्ठा के मुंशी अंकित कुमार हत्या कांड का सफल उद्भेदन

भागलपुर18सितम्बर24*सबौर थाना अंतर्गत ताज ईट भट्ठा के मुंशी अंकित कुमार हत्या कांड का सफल उद्भेदन

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर18सितम्बर24*सबौर थाना अंतर्गत ताज ईट भट्ठा के मुंशी अंकित कुमार हत्या कांड का सफल उद्भेदन। घटना में प्रयुक्त हथियार (गड़ासा) बरामद एवं 04 व्यक्ति गिरफ्तार

भागलपुर बिहार में दिनांक-12.09.24 को सबौर थाना अंतर्गत शंकरपुर के रहने वाले अंकित कुमार उर्फ जड्ड कुमार को रात्रि में ताज ईट भट्ठा से घर लौटने के दौरान RBI ईंट भट्ठा परिसर में पूर्व से घात लगाकर बैठे कुछ व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया था।इस संबंध में सबौर थाना कांड सं0-329/24 पंजीकृत किया गया।’कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।’अनुसंधान के क्रम में डी०आई०यू० के सहयोग एवं मानवीय सूचना/साक्ष्यों के आधार पर कांड में संलिप्त 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा हत्या में प्रयुक्त खुन लगा गड़ासा एवं खुन लगा झोला बरामद किया गया।
‘घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।घटना का विवरणी :-मृतक अंकित कुमार उर्फ जङ्क जो ताज ईट भट्ठा में मुंशी (मैनेजर) का कार्य करता था एवं मिट्टी भी सप्लाई करता था। उक्त भट्ठा पर ड्राईवर एवं गार्ड की नौकरी करने वाले लोग भी मिट्टी सप्लाई का काम करते थे। ताज भट्ठा के मालिक मृतक को मानते थे इस कारण इनलोगों का मिट्टी सप्लाई का कार्य बंद हो गया था। इसी को लेकर इनलोगों के द्वारा योजना बनाकर अंकित कुमार की हत्या के लिए 100000/- रू० की सुपारी दी गई। हत्या की सुपारी लेने वाले लोगों ने इस कार्य के लिए 03 अन्य लोगों को भी शामिल किया।बरामदगी :-खुन लगा गड़ासा, खुन लगा झोला,गिरफ्तारी विवरणी:-01. अभिषेक कुमार, पे० भुनेश्वर मंडल,02. राहुल कुमार, पे०-शशांक मंडल,03. मिथुन कुमार, पे०-कैलाश मंडल, सा०-बाबुपुर (वर्तमान मे अपने ससुराल शंकरपुर) 04. भोला मंडल, पे०-स्व० रामधारी मंडल, सभी सा० शंकरपुर, थाना-सबौर, जिला-भागलपुर।
छापेमारी दल की विवरणी :- पु०नि० विवेक कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष, सबौर थाना,पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी डी०आई०यू०, पु०अ०नि० रीता कुमारी, सबौर थाना,पु०अ०नि० बिद्ध कुमार कमल, सबौर थाना। 05. पु०अ०नि० रामनुज कुमार, सबौर थाना, पु०अ०नि० रंजन कुमार, सबौर थाना,पु०अ०नि० अभय कुमार, डी०आई०यू०,पु०अ०नि० सुशील राज, डी०आई०यू०, पु०अ०नि० एजाज रिजवी, डी०आई०यू०, सि०/ बच्चन राम, रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार सभी डी०आई०यू०,सशस्त्र बल, सबौर थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.