जोधपुर9अक्टूबर*महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वी जयंती का भव्य आयोजन किया गया
अग्रवाल वुमन क्लब JAWC के तत्वावधान में गणगौर पार्क में महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वी जयंती का भव्य आयोजन महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया गया और बाद में सम्मानीय अतिथि जोधपुर विधायक श्रीमती मनीषा पवार जी व श्रीमती उषा गर्ग जी का स्वागत किया गया यहां अग्रवाल महिलाओं ने JAWC की फाउंडर मेंबर श्रीमती सरोज गुप्ता व श्रीमती रोशनी सिंगल की खूब सराहना की ओर बधाई दी जो उन्होंने अग्रवाल महिलाओं के लिए यह संगठन बनाया उसके बाद संगठन के सदस्यों के लिए करुणा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए डांडिया रास का आयोजन किया गया जिसमें सबसे सुंदर नृत्य और सबसे आकर्षक ड्रेस के लिए भी पुरस्कार दिए गए, Selfy पॉइंट पर फोटो खींचने का भी सदस्यों ने खूब आनंद लिया, इस आयोजन के अंतर्गत गेम्स खिलाए गए जिसमें
स्ट्रॉ गेम मैं प्रथम सीमा बंसल व द्वितीय रेखा अग्रवाल रहीप्रॉप विद ग्रुप डांस में प्रथम मधु अग्रवाल द्वितीय नेहा रही बेस्ट ड्रेस का प्राइस सुरभि मित्तल को गया बेस्ट डांस पूनम अग्रवाल, मोनिका गुप्ता, नीलू पित्ती को मिला मोनिका जी को भी सम्मानित किया गया जो कि वैवाहिक रिश्ते की डोर बांधती है
कार्यक्रम का संचालन शिल्पा नेगी ने किया व फोटोग्राफी आरती स्टूडियो से महेश जी ने की।श्रीमती सरोज गुप्ता व रोशनी सिंघल ने बताया कि JAWC ने बहुत कम समय में अच्छा काम किया है और भविष्य में भी ये क्लब इसी तरह सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम करेगा और बहुत आगे बढ़ेगा। JAWC का है यह नारा ” बढ़ाएंगे नारी का मान सम्मान JAWC की है यही पहचान”
जोधपुर से संपादक उषा गर्ग की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
अनूपपुर20दिसम्बर24*47वें अखिल भारतीय नागरी लिपि सम्मलेन का हुआ आयोजन।
रीवा18दिसम्बर24*विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्नउप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल हुए शामिल
पंजाब14दिसम्बर24*दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय का प्रबंध