यूपी आजतक भदोही से योगेश त्रिपाठी यूपीआजतक
भदोही09सितम्बर24*18 वर्षीय युवती ने फाँसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त
*मा0 विधायक भदोही के आवास पर घरेलू कार्य करने वाली युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना विषयक संक्षिप्त विवरण*
आज दिनांक-09.09.2024 को प्रातः थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मालिकाना कस्बा भदोही स्थित मा0 विधायक भदोही, श्री जाहिद बेग के आवास पर एक लड़की नाजिया उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्री इमरान निवासी कांशीराम आवास कॉलोनी मामदेवपुर जो विधायक जी के घर पर रहकर पिछले कई वर्षों से घरेलू कार्य करती थी, मकान के सबसे ऊपर तल पर बने कमरे में अंदर से कमरा बंद करके फांसी लगा ली है। मृतका का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया है। मृतका के परिजन मौके पर मौजूद हैं। क्षेत्राधिकारी भदोही व प्रशासनिक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।