मथुरा04सितम्बर24*थाना वृंदावन पुलिस द्वारा दो नफर अभिक्तों को किया गिरफ्तार
पत्रकार बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* आदेशानुसार वारण्टी/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन के कुशल नेतृत्व में थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.09.2024 समय करीब 13.10 बजे 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1.शीतल पुत्र राधाकिशन 2.राधाकिशन पुत्र अमोलक प्रसाद उर्फ अशोक प्रसाद निवासीगण गौरानगर कालौनी मौना हलवाई के पास वृन्दावन मथुरा सम्वन्धित केश न0 5406/2020 धारा 323,504 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा को अभियुक्तगण के मसकन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व सम्बन्धित चालानी–*
1.शीतल पुत्र राधाकिशन नि0 गौरानगर कालौनी मौना हलवाई के पास वृन्दावन मथुरा।
2.राधाकिशन पुत्र अमोलक प्रसाद उर्फ अशोक प्रसाद नि0 गौरानगर कालौनी मौना हलवाई के पास वृन्दावन मथुरा
सम्वन्धित केश न0 5406/2020 धारा 323,504 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा
*गिरफ्तारी स्थान–* अभियुक्तगण के मस्कन से
*गिरफ्तारी दिनांक व समय–* दिनांक 04.09.2024 समय करीब 13.10 बजे
*गिरफ्तारी करने वाली टीम –*
1.श्री रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2.उ0नि0 श्री दुष्यन्त कौशिक चौकी प्रभारी मथुरा गेट थाना वृन्दावन मथुरा।
3.का0 1083 रामपाल थाना वृन्दावन मथुरा।
4.म0का0 1959 अर्चना थाना वृन्दावन मथुरा।
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर