jharkhand21अगस्त24*पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को एस्कॉर्ट कर लौट रहा वाहन पलटा, चालक की मौत, पांच जवान गंभीर*
सरायकेला- कांड्रा मार्ग स्थित मुड़िया मोड़ पर बीती रात भीषण सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को एस्कॉर्ट कर रहा वाहन पलट गया। इस हादसे में सरायकेला पुलिस एस्कॉर्ट वाहन के चालक आरक्षी विनय कुमार सिंह की मौत हो गई, जबकि वाहन पर सवार पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
वाहन पलटते ही सभी पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गए। उनके हथियार भी सड़कों पर बिखर गए। वहीं, देर रात होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को पहुंचने में थोड़ी देरी हुई। जब तक ग्रामीण पहुंचे, तब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी थी। घायल जवानों के नाम : दयाल महतो (47), मनोज भगत (40), हरीश लागुरी (25), सिलास विल्सन, सावन हेंब्रम (38)।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*