लखनऊ4अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर🌷शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1* अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन चुनाव में मिली सीट से अधिक सीट जीती, इंडिया अलायंस अस्थिरता पैदा करना चाहता है, उन्हें विपक्ष में काम करने का तरीका सीखना होगा, ये लोग बार-बार कहते हैं कि यह सरकार चलने वाली नहीं, मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी
*2* गृहमंत्री ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं,तब से स्मार्ट शहरों पर ध्यान केंद्रित किया गया है और चंडीगढ़ इस सुची में पहले स्थान पर है, उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर अभी तक एक लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं
*3* किसी जमीन को अपनी संपत्ति नहीं बता सकेगा वक्फ बोर्ड, वक्फ एक्ट में संशोधन की तैयारी में सरकार, कैबिनेट की मंजूरी मिली
*4* NEET पेपर लीक, पटना में राजस्थान का MBBS स्टूडेंट अरेस्ट, हजारीबाग में सॉल्व किया पेपर, बिहार में रटवाया; अबतक 9 मेडिकल छात्र गिरफ्तार
*5* बंगाल के मंत्री महिला अधिकारी से बोले- डंडे से पीटूंगा, सरकारी कर्मी हो, सिर झुकाकर बात करो; फॉरेस्ट ऑफिसर अतिक्रमण हटाने गई थीं
*6* ‘अरविंद केजरीवाल शेर हैं, वह ना टूटेंगे और ना झुकेंगे’, सोहना में BJP पर जमकर बरसीं सुनीता केजरीवाल
*7* ‘एक दिन मर जाऊं…इसी’ भजन पर नाचते-नाचते 45 साल के शिक्षक की मौत, जयपुर में एक शिक्षक की एक दिन मर जाऊं ला कानूडा़ भजन पर नाचते नाचते मौत हो गई,इस भजन पर झूम रहा था, अचानक गिरा,और दम तोड़ दिया
*8* भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची, ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया, 2 गोल बचाने वाले गोलकीपर श्रीजेश हीरो
*9* 10 खिलाड़ियों के साथ खेला भारत, श्रीजेश शूटआउट में बने दीवार….ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री,एक खिलाड़ी को मेंच शुरू में रेड कार्ड दिखा दिया गया था, जिससे खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ा
*10* लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू, मेडल पर नजर
*11* SBI को पहली तिमाही ₹17,035 करोड़ का मुनाफा, आय 13.55% बढ़कर ₹1.22 लाख करोड़ रही, एक साल में 43.56% चढ़ा SBI का शेयर
*12* वाशिंगटन ने श्रीलंका को दिया तीसरा झटका, कुसल मेंडिस भी पवेलियन लौटे
*==============================*
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत