दिल्ली18जुलाई24*बजट सत्र से पहले गतिरोध खत्म करने की पहल, केंद्र सरकार ने इस दिन बुलाई सर्वदलीय बैठक*
*DELHI:* नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट कुछ ही दिन में सदन में पेश करेगी। आगामी 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र हंगामेदार न हो और सदन को अच्छी तरह से संचालित किया जा सके इसको लेकर सरकार की तरफ से पहल की गई है।
दरअसल, संसद के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला था। नीट पेपर लीक मामले को लेकर सदन में विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को लेकर भी सदन में विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी।
अब जब 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, सरकार गतिरोध को खत्म करना चाह रही है। केंद्र सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सरकार की तरफ से तमाम गतिरोधों को खत्म करने की कोशिश की जाएगा।
23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश करेंगी। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें है। खासकर मध्यम वर्गीय परिवारों को विश्वास है कि सरकार उनके बारे में जरूर सोंचेगी।
More Stories
रायबरेली22नवम्बर24*विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को दिया गया ई-ऑफिस प्रशिक्षण
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*