औरैया 24 सितंबर *बाइक सवारों ने महिला के छीने वृजवाला, फटे कान*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरायनपुर सुरान रोड पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार युवकों ने एक महिला के रास्ते में जाते समय बृजबाला छीन लिए। जिस पर महिला चिल्लाते हुए रोने लगी। मौका पाकर बाइक सवार मौके से भाग जाने में सफल रहे। इस आशय की जानकारी दूरभाष के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को दी गई है। महिला शिकायत करने के लिए कोतवाली की ओर चली गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुंदरीपुर निवासी रीता देवी पत्नी बृजेंद्र कुमार शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे गांव की ही एक अन्य महिला के साथ औरैया से बाजार करके ऑटो पर बैठने के लिए पैदल जा रही थी। जैसे ही वह पोस्ट ऑफिस के आगे सुरान रोड पर पहुंची , उसी समय पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर महिला के कानों में पहने हुए बृजबाला छीन लिए। इसके बाद वह बाइक से फरार हो गये। ब्रजबाला छीने जाने के कारण महिला के कान फट गये। पीड़ित महिला रोने लगी। जिस पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस आशय की जानकारी पत्रकार मनीष गुप्ता ने दूरभाष के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अर्चना गौतम को दी है। वही पीड़ित महिला अपनी एक अन्य सहेली महिला के साथ मामले की तहरीर देने कोतवाली की ओर चली गई।
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की