अनूपपुर26जून24*वीवो मोबाइल सर्विस सेंटर अनूपपुर से 05 मोबाइल बेग सहित चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा वीवो सर्विस सेंटर से बैग सहित पांच मोबाइल (कुल कीमती ₹60000 ) रुपए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
कल दिनांक 25.06. 2024 को अनूपपुर में गणेश टॉकीज के पास वीवो मोबाइल सर्विस सेंटर के संचालक शिवम कुमार सोनी पिता राजू प्रसाद सोनी उम्र करीब 22 साल निवासी चचाई के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट की गई कि सर्विस सेंटर से एक बैग में रखे हुए पांच वीवो कंपनी के स्माटफोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिनकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 325 /24 धारा 379 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।
टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन के साथ प्रधान आरक्षक

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*