कौशाम्बी21सितम्बर*थानाध्यक्ष चरवा अवैध कब्जा रोकने में हुए असफल*
*उपमुख्यमंत्री के गृहजनपद में थानाध्यक्ष चरवा, करवा रहे अवैध कब्जा*
*थाना चरवा में दलालों की भरमार*
*दलालों के द्वारा थानाध्यक्ष चरवा, करते हैं अवैध वसूली*
*चायल कौशाम्बी* चरवा थाना अन्तर्गत धमसेड़ा गांव के जयकरन पटेल की आराजी संख्या 2807 में 3 सहखातेदार हैं। तीनों का बराबर का हिस्सा है।परंतु रामचंद्र पटेल बेईमानी करने पर उतारू है।जयकरन पटेल व मुन्नी लाल पटेल अपने हिस्से की जमीन के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहें हैं।
जब जयकरन पटेल, मुन्नी लाल पटेल व रामचंद्र पटेल तीनो सहखातेदार हैं तो सड़क पर रामचंद्र पटेल अकेले अवैध कब्जा कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी चायल के द्वारा दिए गए स्थगन आदेश के बावजूद थानाध्यक्ष चरवा के संज्ञान में अवैध कब्जा किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष चरवा, रामचंद्र पटेल की मदद कर रहें हैं।जयकरन पटेल व मुन्नी लाल पटेल को थानाध्यक्ष चरवा, रात,रात भर हवालात में बंद करके प्रताड़ित कर रहें हैं और रामचंद्र पटेल उपजिलाधिकारी चायल के कार्य व नव निमार्ण पर स्थगन आदेश के बावजूद अवैध कब्जा कर रहें हैं।थानाध्यक्ष चरवा के संज्ञान व सरंक्षण में रामचंद्र पटेल कर रहा है अवैध कब्जा।जब कि न्यायलय उपजिलाधिकारी चायल में धारा 116uppc तहत मुन्नी लाल, बनाम रामचंद्र पटेल मुकद्दमा विचाराधीन है।उपजिलाधिकारी चायल के द्वारा28/10/2021 तक स्थगन आदेश पारित है।पंरतु रामचंद्र पटेल व लड़को को नागवार लगी।रामचंद्र पटैल शरेआम चैलेंज करताहै कि तुम मुकदमा लड़ते रहिये हम अवैध कब्जा करेंगे।
दलालों के माध्यम से थानाध्यक्ष चरवा, करते हैं अवैध वसूली। मुन्नी लाल पटेल को रात भर हवालात में बंद करके १५१ में चालान किया जाता है व रामचंद्र पटेल से अवैध कब्जा करवाया जा रहा है।
*पत्रकार बृजेन्द्र केशरवानी चायल जनपद कौशाम्बी*
More Stories
सहारनपुर15अक्टूबर25*मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम का सराहनीय कार्य…
पूर्णिया बिहार15अक्टूबर25*पटना हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने धमदाहा,बनमनखीओर बायसी अनुमंडल कोर्ट के भवन का शिलान्यास किया।
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *