April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर21सितम्बर*कचहरी परिसर पार्किंग स्थल पर हुआ वृक्षारोपण जोधपुर ;-

जोधपुर21सितम्बर*कचहरी परिसर पार्किंग स्थल पर हुआ वृक्षारोपण जोधपुर ;-

जोधपुर21सितम्बर*कचहरी परिसर पार्किंग स्थल पर हुआ वृक्षारोपण जोधपुर ;-

इन्द्र देवता द्वारा बारिश करने की खुशी मे संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा(IAS) जीएसटी एडीएम महिपाल(RAS)जिला परिषद सीईओ इंद्रजीत यादव(IAS) नगर निगम सीईओ(उत्तर ) राजेंद्र कविया(RAS) के निर्देश से उपजिला प्रमुख विक्रम सिंह बिश्नोई एडीएम रामचंद्र जिला परिषद एसीईओ विकास राजपुरोहित डिप्टी कमिश्नर जीएसटी विनोद मेहता, नगर निगम स्वास्थ अधिकारी चैन सिंह पवार(CSl) एडवोकेट सुधीर सारस्वत के सानिध्य मे पर्यावरण प्रेमी एडवोकेट विजय शर्मा नगर निगम इंस्पेक्टर भगवान दास सिसोदिया ओम प्रकाश परिहार पुरण सेर्वटे जिला परिषद के मोहन लाल सोनी सत्य नारायण वैष्णव के सहयोग से कचहरी परिसर सेल्स टैक्स विभाग राजीव गाँधी सेवा केंद्र के पास बने हुए पार्किंग स्थल मे वृक्ष वाहन पर छाया हेतु व पर्यावरण हेतु लगाये गये

एडवोकेट विजय शर्मा(पर्यावरण प्रेमी) ने बताया की सभी कचहरि परिसर मे आने वाले आमजन अधिकारीयों व स्टाफ को अपने दुपहिया व कार पार्किंग में ही रखनी चाहिए जिससे वाहन छाया मे रहने से सुरक्षित रहेगी व कचहरि परिसर का मुख्य हाई कोर्ट द्वार से सेल्स टैक्स विभाग राजीव गाँधी सेवा केंद्र ग्रामीण ट्रेसरी जिला परिषद तहसील कार्यालय मेडतीगेट द्वार एस बी आई सड़क बलदेव राम मिर्धा द्वार की सड़क पर दिन भर वाहन मुख्य सड़क पर बिना पार्किंग के खड़े नही होने से सड़क पर वाहन का जाम भी नही रहेगा व जाम से गाड़ियों के धूवे से पोलीयूशन व हॉर्न बजाने से शोर गुल मे भी सभी को निजात मिलेगी सो सभी आमजन जिला प्रसासन के संबंधित विभाग के अधिकारियों व स्टाफ से निवेदन है की वे अपने वाहन को पास मे बनी हुई पार्किंग स्थल पर रख कर ही काम काज निश्चय होकर करे
साथ की सभी से आग्रह किया की वे आमजन पशु पक्षियों के आहार शीतल जल छाया हेतु ज्यादा से ज्यादा वक्ष लगा कर मुक पक्षियों हेतु पानी के परिन्डे भी भर कर रखे व पृथ्वी को हरियाली से हरा भरा कर उन्नत रखे ताकि सभी को हर समय आहार जल शुद्ध हवा शीतल जल हवा ऑक्सीजन हर समय उपलब्ध रह सके इससे वे हमेशा स्वस्थ रहते हुए सुरक्षित हो सके

एडवोकेट विजय शर्मा(पर्यावरण प्रेमी)

About The Author