वाराणसी10जून24*नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की ली शपथ, काशी ने मनाया जश्न, सड़क पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को खिलाई मिठाई_*
वाराणसी से नीलिमा रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी। काशी के नव निर्वाचित सांसद नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही समूची काशी जश्न में डूब गई। भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने सड़क पर उतरकर जश्न मनाया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आतिशबाजी की व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान ढोल-नगाड़े की थाप पर लोग थिरके। मोदी के पीएम बनने को लेकर कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े पर नाचते हुए खुशियों का दीप जलाकर इस ऐतिहासिक पल को मनाया। भाजपा नेता रजनीश कनौजिया के नेतृत्व में मलदहिया मे लोगों ने जश्न मनाया और प्रधानमंत्री को नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रजनीश कनौजिया क्षेत्रीय महामंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा काशी क्षेत्र, गुलशन कुमार , मनोज सोनकर, गौतम कुमार, आशीष कुमार, उज्जवल कनौजिया, आदित्य चौधरी, उत्कर्ष, सागर चौहान,अनिल श्रीवास्तव, अरविंद उपाध्याय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार27दिसम्बर24*पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पूर्णिया बिहार 27 दिसंबर 24*पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के इंतकाल पर गहरे सदमे का इज़हार वसीम कमली
पूर्णिया बिहार27 दिसंबर 24*इलाजरत वार्डों में भर्ती मरीजों को समय पर दवा भोजन खाना की व्यवस्था सुनिश्चित करें -विजयखेमका।