September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 20 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोध्या 20 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[9/20, 12:54 PM] +91 94155 29848: *जनता के पैसे को गया लूटा* अयोध्या । कौशलपुरी फेज 2 में नाला बनाने में हुआ बड़ा खेल। नेशनल हाइवे का नाला है ऊँचा, बिना किसी निकासी कनेक्शन के करोड़ों की लागत से बना कौशलपुरी का नाला हुआ निष्प्रयोज्य।आखिर क्यों जानते हुए भी प्रोजेक्ट किया गया पास।
स्थानीय लोगों के घरों तक पहुँचा पानी।कड़क धूप से महामारियों के फैलने की पुरी सम्भावना।
[9/20, 12:54 PM] +91 94155 29848: चोर और लुटेरों के हौसले बुलंद बैंक के अंदर से पैसा लेकर भागने में हुए कामयाब
०००००००००००००००००००
अयोध्या! अब अयोध्या के शहर फैजाबाद में चोर और लुटेरों के हौसले बुलंद हो चलें और इतने बुलंद हैं कि बैंक के अंदर से पैसा लेकर भागने में कामयाब हैं ताजा मामला 19 सितंबर दिन शनिवार टाइम दिन के लगभग 1:30 बजे राधिका डेयरी के मैनेजर महेश पांडे दो लाख दो हजार रुपए लेकर पीएनबी बैंक सिविल लाइन में जमा कराने आए थे और वह पैसे का बैग रखकर पर्ची भरने लगे उसी बीच एक अज्ञात आदमी बैंक में घुसा और मौका देखकर उनका पैसों से भरा बैग लेकर भागने लगा इसी बीच उन्होंने बैंक के अंदर से ही दौड़ाना शुरू किया पर चोर लुटेरे इतने निडर थे कि पैसों से भरा बैग लेकर दूसरा साथी दो पहिया वाहन से बाहर खड़ा था जिस पर वह बैठकर भाग निकले लेकिन गौर तलब बात यह है की वहां पर लगे तीन सुरक्षा गार्ड उन्होंने उन बदमाशों के पीछे आने की जहमत गवारा नहीं की जिससे वह आराम से बैंक के अंदर से पैसा लेकर भागने में कामयाब रहे अयोध्या हरिपुर जलालाबाद लखनऊ रोड स्थित राधिका डेयरी के मैनेजर महेश पांडे ने अपनी कार से उनका पीछा किया और उन्होंने कुछ दूर चलने के बाद कार से उतरकर डिवाइडर पर चढ़कर उन चोरों को आगे से रोकने की कोशिश की पर शातिर और निडर चोर महेश पांडे को सामने से आ रही कार के सामने धक्का दे दिए महेश पांडे बालों बाल बचे वरना कार के नीचे आ सकते थे महेश पांडे अपनी जान बचाने के चक्कर में पड़ गए इसी बीच वह दोनों निडर चोर लुटेरे पैसा लेकर भागने में कामयाब रहे हाला की सारी घटना की तस्वीरें वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है घटना की खबर पाकर एसएसपी अयोध्या शैलेश कुमार पांडे ने मौके का मुआयना किया घटनास्थल पर जाकर जानकारी हासिल की और वहां पर तैनात तीनों सुरक्षा गार्डो को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है इसके अलावा इस चोरी कांड के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं और क्राइम ब्रांच को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है लेकिन सवाल यह उठता है के क्या अब चोर और लुटेरे इतने निडर और बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं और वह बैंक के अंदर से किसी का भी पैसा लेकर भागने में कामयाब हो सकते हैं उससे बड़ी बात तो यह है उसी बैंक में तीन तीन सुरक्षा गार्ड और उन्होंने उन चोरों को रोकने या पीछा करने की जरूरत नहीं समझी जिसका फायदा उठाकर वह चोर पैसा लेकर भागने में कामयाब हुए हैं आखिर उन सुरक्षा गार्डो ने उन चोरों का पीछा क्यों नहीं किया उन्हें रोकने की कोशिश क्यों नहीं की इसी लापरवाही के आरोप में एसएसपी अयोध्या शैलेश कुमार पांडे ने तीनों सुरक्षा गार्डों को सस्पेंड कर दिया है महेश पांडे ने बताया कि अगर हम जरा सा चूक जाते तो वह लुटेरे हमको कार के सामने धक्का देकर मारने में कामयाब हो सकते थे फिलहाल बैंक के अंदर दिन दुपहरिया इतने सुरक्षाकर्मियों के मौजूदगी में एक अकेला चोर पैसा लेकर भागने में कैसे कामयाब हुआ यह बहुत बड़ा सवाल खड़ा होता है फिलहाल इस कांड को पुलिस ने चेतावनी के रूप में लिया है और उन चोरों की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द वह दोनों चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे इधर राधिका डेयरी के मैनेजर महेश पांडे ने कहा कि हम पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि लूट की घटना को चोरी में तब्दील किया गया है हमको लगता है इससे हमें न्याय नहीं मिल पाएगा महेश पांडे का कहना है कि चोरी वह होती है जो किसी से छुपकर की जाए लेकिन यह तो सरेआम इतने कर्मचारियों सुरक्षा गार्ड के बीच पैसा लेकर भागना यह सीधे-सीधे लूट कांड है जिसे पुलिस चोरी में दिखा रही फिलहाल पुलिस का दावा कि जल्द ही वह लुटेरे मेरे कब्जे में होंगे कितना सच है यह दावा आने वाला समय ही बताएगा
[9/20, 12:54 PM] +91 94155 29848: *चंदौली में उपजा की शिकायत पर 8 जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
==========================
*जिलाध्यक्ष दीपक सिंह का आरोप, उपजा के लेटर पैड का फर्जी तरीके से कर थे इस्तेमाल*
-पिछले दिनों डीएम एसपी से मिला था पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल।
-सीओ सदर की जांच के आख्या पर मुकदमा दर्ज ।
चंदौली। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के चंदौली जिला इकाई के फर्जी लेटर पैड का प्रयोग कर पत्रकारों, समाज तथा शासन- प्रशासन को गुमराह करने के आरोपित आठ जालसाजों के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर जालसाजी में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस आरोपितों के जल्द गिरफ्तारी करने की तैयारी में जुटी है।
दरअसल उपजा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों का एक दल गत 29 अगस्त को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्रक सौंपा। उनका आरोप था कि कुछ लोग हमारे संगठन का फर्जी लेटर पैड, प्रतीक चिन्ह (लोगो) एवं पंजीयन संख्या का प्रयोग कर जिले में उपजा के नाम व ख्याति का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस मामले में डीएम ने एडीएम और एसपी ने सीओ सदर को जांच के आदेश दिए। दोनों अधिकारियों की अलग अलग जांच में फर्जीवाड़े की पोल खुली तो सभी 8 आरोपितों के विरुद्ध चंदौली कोतवाली पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 आपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही प्रचालित कर दिया। इन जालसाजों में नंद मुरारी शंकर शरण पाठक, विवेक कुमार दुबे, रुद्र शंकर पाठक, नीरज कुमार चौबे, अभिषेक नारायण मिश्र, मनमोहन कुमार, आंनद उपाध्याय एवं शैलेन्द्र पांडेय के नाम शामिल हैं। इस बाबत उपजा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि उपजा जिले की सबसे एवं अग्रणी पत्रकार संगठन है। इसके नाम व ख्याति को धूमिल करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है।ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उम्मीद है पुलिस जांच में कई अन्य जलसाज भी सामने आ सकते है।
[9/20, 12:54 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

सोहवल तहसील के तहसीनपुर ग्राम सभा की एक हफ्ते से विद्युत आपूर्ति बाधित।

विद्युत उपकरण मोबाइल फ्रिज जैसी तमाम चीज बंद।

तहसीनपुर कटरा में 12 सौ से अधिक है।कनेक्शन धारी।

अधिक बरसात होने से जलभराव की स्थिति में ग्रामीणों को जीव जंतु का बना खतरा।

मिट्टी का तेल भी ना मिलने से लोग अंधेरों में रहने के लिए मजबूर।

120 घंटों में विद्युत आपूर्ति ना बहाल होने पर ग्रामीणों का विद्युत विभाग कर्मियों पर फूट रहा गुस्सा।
[9/20, 12:54 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
4 दिन से लापता वृद्ध महिला का शव गन्ने के खेत में मिला। हत्या या हादसा पुलिस जांच में जुटी। 16 सितंबर से लापता थी वृद्ध महिला।पुलिस के अनुसार मंदबुद्धि थी महिला। थाना महाराजगंज के रकौरा गांव का मामला।
[9/20, 2:46 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

सोहवल तहसील के तहसीनपुर ग्राम सभा की एक हफ्ते से विद्युत आपूर्ति बाधित।

विद्युत उपकरण मोबाइल फ्रिज जैसी तमाम चीज बंद।

तहसीनपुर कटरा में 12 सौ से अधिक है।कनेक्शन धारी।

अधिक बरसात होने से जलभराव की स्थिति में ग्रामीणों को जीव जंतु का बना खतरा।

मिट्टी का तेल भी ना मिलने से लोग अंधेरों में रहने के लिए मजबूर।

120 घंटों में विद्युत आपूर्ति ना बहाल होने पर ग्रामीणों का विद्युत विभाग कर्मियों पर फूट रहा गुस्सा।
[9/20, 2:46 PM] +91 94155 29848: न्यूज़
अयोध्या।
4 दिन से लापता वृद्ध महिला का शव गन्ने के खेत में मिला। हत्या या हादसा पुलिस जांच में जुटी। 16 सितंबर से लापता थी वृद्ध महिला।पुलिस के अनुसार मंदबुद्धि थी महिला। थाना महाराजगंज के रकौरा गांव का मामला।
[9/20, 2:46 PM] +91 94155 29848: उत्तर प्रदेश के नेताओं से पूछताछ करेगी ED

आजम खान,अतीक और मुख्तार से पूछताछ होगी

ED को कोर्ट ने आजम से पूछताछ की इजाजत दी

मनी लॉन्ड्रिंग, उगाही,संपत्ति पर कब्जा मामले में पूछताछ

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से पूछताछ करेगी ईडी

मुख्तार पर दर्ज 49 एफआईआर को भी ED देख रही

अतीक अहमद से अहमदाबाद में पूछताछ की तैयारी

मुख्तार,अतीक,आजम खान पर कई दर्जन केस दर्ज हैं

ED को तीनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की इजाजत।
[9/20, 2:46 PM] +91 94155 29848: गोंडा ब्रेकिंग- बीते रात युवक के ऊपर गोलियों से हुई बौछार, दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने चलाई गोली, गोली लगने से युवक हुआ घायल, गोलियों की आवाज से इधर-उधर के लोग दौड़े, घायल युवक को तड़पता देख नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, घायल युवक का चल रहा है इलाज, पुलिस कार्यवाही में लगी, घायल युवक घोड़े का है व्यवसाई, पूरा मामला खरगूपुर थाना क्षेत्र के खरगूपुर रोड अकबरपुर गांव के पास का।
[9/20, 2:46 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।।प्रतापगढ़।।

सूबे के पूर्व मंत्री व कुंडा विधायक राजा भैया की छवि को लेकर भाजपा में फाड़!

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने राजा भैया को बताया “गुंडा” तो प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद ने बताया “बेहतर छवि ” का नेता!

प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की छवि को बताया ‘बेहतर’।

सांसद का बयान–“हमारे जिले के हैं..कई बार विधायक रहा तो सदन में मुलाकात हुई.. छवि बेहतर है तभी मेरी उनसे मुलाकात और बात हुई..।”

भाजपा से चुनावी गठजोड़ की चर्चा और कयास पर बोले सांसद संगम लाल गुप्ता– ” यह निर्णय भाजपा शीर्ष नेतृत्व का होता है।”
[9/20, 2:46 PM] +91 94155 29848: *लखनऊ दुर्गा पूजा के आदेश जारी* कोरोना पर पूरी तरह नियंत्रण के बाद सरकार ने नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पंडाल लगाए जाने और रामलीला का मंच सजाने की अनुमति देने का फैसला किया है। इसके लिए आयोजकों को स्थानीय स्तर पर अनुमति लेनी होगी। रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आगामी त्यौहारों शारदा नवरात्रि व विजय दशमी और चेहल्लुम के मौके पर कानून व्यवस्था और संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यह गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने कहा है कि नवरात्रि, विजय दशमी और चेहल्लुम के अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से कोविड 19 महामारी की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। अवस्थी की ओर से कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति देते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो। जिला प्रशासन द्वारा अनुमति इस शर्त के साथ दी जाए कि कोविड 19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। निर्देश में कहा गया है कि मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक, खाली स्थान पर की जाए। मूर्तियों का आकार छोटा रखने की कोशिश की जाए। मैदान की क्षमता से अधिक लोग न रहें। इसी तरह मूर्तियों के विसर्जन में भी छोटे वाहनों का इस्तेमाल किया जाए और मूर्ति विसर्जन कार्यक्त्रस्म में कम से कम लोग शामिल हों।
अवनीश अवस्थी की ओर से कहा गया है कि मूर्ति विसर्जन के समय निर्धारित सीमा से अधिक लोग न हो तथा शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के नियमों का पालन जरूर किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यातायात बाधित न हो एवं बैरियर व पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जाए। अवस्थी ने बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा गया है कि वह सुनिश्चित करें कि सामाजिक एवं सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और कानून व्यवस्था की स्थिति न पैदा होने पाए। उन्होंने बताया कि चेहल्लुम के अवसर पर भी कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के और कोविड 19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं
*Cp*
[9/20, 2:46 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज़

बाराबंकी
सहादतगंज से बड़ी खबर गणेश प्रतिमा की मूर्ति विसर्जन के दौरान पांच लोगों की नदी में डूबने की सूचना।

सहादतगंज के समीप कल्याणी नदी पिपरा घाट गणेश चतुर्थी की प्रतिमा जो घर में रखे हुए थे।उसे विसर्जन करने गए नारायण धर पांडे के साथ एक महिला सहित पांच लोगों की नदी में डूबने की सूचना। स्थानीय गोताखोर की मदद से एक महिला की डेड बॉडी मिल गई जिसका नाम बताया जा रहा है मुन्नी देवी ।
बाकी लोगों की गोताखोर खोज कर रहे हैं।

घटनास्थल पर एसपी यमुना प्रसाद, सीओ रामनगर दिनेश कुमार दुबे , मसौली इस्पेक्टर सुमित कुमार श्रीवास्तव व कई थानों की फोर्स पुलिस बल तैनात

वही मौके घटनास्थल पर एसडीएम तहसील सिरौलीगौसपुर सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा राजस्व निरीक्षक कानूनगो स्वामीनाथ सहित कई लेखपाल रहे मौजूद।

पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा व क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी भी घटनास्थल पर रहे मौजूद।

घटना थाना मसौली चौकी सहादतगंज क्षेत्र की कल्याणी नदी की है।
[9/20, 2:46 PM] +91 94155 29848: मेरठ

AIMIM पार्षद जुबैर अंसारी की हत्या मामला

हत्यारोपी के बेटे ने खुद को गोली मारी

हत्यारोपी के बेटे ने आत्महत्या की

2 दिन से पुलिस हत्यारोपी से पूछताछ कर रही

पिता को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ।

पुलिस पार्षद हत्याकांड का नहीं कर पाई खुलासा

शास्त्री नगर आवास पर खुद को गोली मारी।
[9/20, 2:46 PM] +91 94155 29848: दिल्ली

कल देश में वैक्सीन की ढाई करोड़ डोज लगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान

कल का दिन मेरे लिए खास बन गया – पीएम

वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया गया है – पीएम

मैं सभी का आभार जताता हूं – पीएम मोदी

वैक्सीन की हर डोज जीवन बचाती है- पीएम
[9/20, 2:46 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
मुफ्त राशन मिलना हुआ बन्द सितंबर तक थी योजना।अब देना होगा मूल्य।शासन ने मुफ्त राशन योजना किया बन्द। यह योजना केवल सितंबर तक ही थी लागू। माह सितंबर में द्वितीय चक्र का वितरण 20.09.2021से 30.09.2021 तक होगा वितरण। राशन का देना होगा मूल्य।
[9/20, 2:48 PM] +91 94155 29848: दिल्ली

उत्तर प्रदेश के स्टांप वेंडर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

ई-स्टांप लागू होने पर कमीशन में कटौती मामला

कटौती के खिलाफ स्टांप वेंडर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर आज सुनवाई होगी

ऑल यूपी स्टांप वेंडर एसोसिएशन ने याचिका डाली

जीवन यापन की दुहाई देकर कमीशन मुद्दा उठाया

पहले एक लाख का स्टांप बेचने पर 500 मिलता था

अब एक लाख का स्टांप बेचने पर 115 रुपए मिलता है

बचा पैसा सेंट्रल रिकार्ड कीपिंग एजेंसी के पास जाता है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.