January 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 22 मई 2024* आप सरकार के कार्यकाल में राज्य का हर वर्ग दुखी, अब हर घर बिकता नशा, पुलिस अधिकारी भी नशा तस्करों से मिले: सुखबीर बादल

पंजाब 22 मई 2024* आप सरकार के कार्यकाल में राज्य का हर वर्ग दुखी, अब हर घर बिकता नशा, पुलिस अधिकारी भी नशा तस्करों से मिले: सुखबीर बादल

पंजाब 22 मई 2024* आप सरकार के कार्यकाल में राज्य का हर वर्ग दुखी, अब हर घर बिकता नशा, पुलिस अधिकारी भी नशा तस्करों से मिले: सुखबीर बादल
नरदेव सिंह बाबी मान की जीत ही शिअद की जीत है
अबोहर, 22 मई। शिरोमणी अकाली दल के फिरोजपुर प्रत्याशी नरेदव सिंह बॉबी मान के चुनाव प्रचार के लिए आज राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल अबोहर के हकीकत राय चौक पर एक विशाल जनसभा को संबोधन करने पहुंचें। इस मौके पर शहर के प्रसिद्ध व्यापारी कृष्ण कुमार रुसी, गुरदीप छाबड़ा, राकेश जुनेजा व अजीत सिंह रिकंू शिअद में शामिल हुए जिन्हें सुखबीर सिंह बादल ने सिरोपा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।
इस मौके पर उनके साथ नरदेव सिंह बॉबी मान, शिअद हल्का इंचार्ज हरबिंदर हैरी, शिअद के अबोहर शहरी प्रधान सुरेश सतीजा, मेंबर जनरल कौंसल पंजाब, हरचरण सिंह पप्पू, हरपाल संधू, पटेल घुल्ला, साहिल छाबड़ा विशेष तौर पर मौजूद थे।
हकीकत राए चौंक पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि आप लोगो ने पिछले 5 साल कांग्रेंस औरअब आप सरकार को दिए हैं लेकिन इन सरकारों ने पंजाब का बुरा हाल कर दिया है। आप, भाजपा और कांग्रेस दिल्ली से चलने वाली सरकारें हैं जबकि अकाली दल आप सबके सुख दुख में काम आने वाली आपकी क्षेत्रीय पार्टी है। सुखबीर बादल ने कहा कि जब से आप पार्टी आई है तब से ही राजय का बेडा गर्क हो गया है क्योंकि अब हर घर में नशा बिक रहा है। आप के विधायक खुद नशा तस्करों से महीना लेते हैं और उन्होंनें पुलिस अधिकारियों को भी छूट दे रखी है कि नशा तस्करों पर कोई कारवाई ना करें। अब गुंडागर्दी इतनी बढ गई है कि सरेआम लूटपाट, चोरियों व कतल हो रहे हैं। गैंगस्टर आए दिन व्यापारियों को धमकियां देकर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिस कारण पंजाब के व्यापारी अन्य राज्यों की ओर रुख कर रहे हैं।
सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब सरकार के पास आपको देने के लिए बिजली नहीं है एक जून को चुनाव होने के बाद देखना हर रोज 10-10 घंटे के कट लगेंगें जबकि अकाली सरकार में लोगों को बिजली पूरी दी जाती थी। जितने भी थर्मल प्लांट पंजाब में लगे हैं वह अकाली सरकार के समय में ही लगाए गए, जबकि आप सरकार ने एक भी थमर्ल नहीं लगाया। सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद सरकार ने ही आटा दाल योजना, बेटियों के लिए साईकिलें, एससी स्कालरशिप, बुढापा पैंशन व किसानों को टियूबवैल कुनैक्शन दिए थे जबकि अब अधिकतर स्कीमें बंद पडी है। सुखबीर बादल ने नहरी पानी पर बोलते हुए कहा कि अन्य सभी सरकारों ने पंजाब के पानी को लूटकर हरियाणा व राजस्थान को दिया है लेकिन उनकी सरकार बनने पर दूसरे राज्य को एक बूंद भी पानी नहीं दिया जाएगा क्योंकि पंजाब दरियाओं के मालिक पंजाब का पानी पर पूरा और पहला हक है। इस लिए फिरोजपुर से शिअद प्रतयाशी बाबी मान को भारी मतों से जिताकर विजयी बनाएं।
————
इस मौके पर बाबी मान ने कहा कि उन्हें फिरोजपुर लोकसभा सीट की जो टिकट मिली है वह अबोहर के शहरवासियो के प्यार के सदका ही मिली है क्योंकि अबोहर व बल्लूआना हल्के के लोगों से उनहें और उनके परिवार को खूब प्यार मिला है। उनके स्व. पिता एवं पूर्व संासद स. जोरा सिंह मान को भी आप लोगों ने उस समय खूब प्यार दिया था और अब वह 20 साल बाद फिर से आपकी कहचरी में आए हैं लेकिन जो प्यार उस समय मिला था और वह आज भी कायम है। उनके पिता स. जोरा सिंह मान का सांसद रहते हुए भी शहर के लोगों से बहुत लगाव था। बाबी मान ने कहा कि पार्टी बाजी से ऊपर उठकर अबोहर व बल्लूआना हल्के लोगों से करीबी रिश्ता है। उन्होंंने इस क्षेत्र की स्थिति से बादल साहब को अवगत करवाते हुए कहा कि इस हल्के के अनेक गांव टेंलों पर बसे हैं जिन्हें पूरा नहरी पानी नहीं मिलता जिस कारण हर साल यहंा की फसलें खराब होती है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पटवारियों से जबरन गलत रिपोर्ट बनवाना चाहती है कि यहां टेलों पर पानी पूरा है ताकि अन्य राज्यों को नहरी पानी दिया जा सके।
इस मौके पर शिअद सर्कल प्रधान सुरेश सतीजा ने कहा कि अकाली दल का इतिहास करीब 104 साल पुराना है जबकि आम आदमी पार्टी अभी करीब 10 साल पहले ही वजूद में आई है। आप के प्रतयाशी काका बराड़ का राजनीतिक जीवन 5 साल से अधिक नहीं है जबकि इसके विपरीत शिअद प्रत्याशी नरदेव सिंह बाबी मान का परिवार पिछले 50 सालों से अकाली दल से जुडकर लोगो की सेवा कर रहा है। लगातार तीन बार सांसद रहे इस परिवार के मेंबरों की वफादारी व इमानदारी तथा लोगो से मेल मिलाप के कारण ही पार्टी ने एक बार फिर से इसी परिवार पर विश्वास जताते हुए बाबी मान को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है। सुरेश सतीजा ने कहा कि आप लोगों के प्यार एवं समर्थन से इस बार बाबी मान का सांसद बनना लगभग तय है। उन्होंनें कहा कि दूसरी ओर आप सरकार के जनता से किए वादे पूरे ना होने पर लोगों का आप से विश्वास उठ गया है। भ्रष्टाचार, नशा एवं बेरोजगारी को खत्म करने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है और व्यापारी वर्ग इंस्पेक्टर राज से दुखी है।
इस मौके पर हचरण सिंह पप्पू व हरबिंदर सिंह हैरी ने कहा कि शिअद सरकार ने अपने समय में अनेक कल्याणकारी योजनाएं गरीब वर्ग के लिए चलाई थी लेकिन आज वह सभी स्कीमें बंद पडी है। शिअद सरकार के समय में गांवों और शहरों का चहुंमुखी विकास हुआ था। कांग्रेस सरकार के समय में कैप्टन अमरिन्द्र ने गुटखा साहिब की शपथ खाने के बाद भी अपने वादे पूरे नहीं किए और पंजाब को बर्बाद कर दिया और अब लोगों ने आप सरकार को चुना जो कि उनके वादों पर खरा नहीं उतर रही। जिस कारण लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। पिछले अढाई सालो में राज्य में विकास नाम की कोई चीज दिखाइ नही दी जबकि शिअद के कार्यकाल में राज्य भर में सडकों का जाल बिछाया गया और सभी धर्मांें को पूरा मान सम्मान दिया गया लेकिन अब वोटों के लिए अन्य पार्टियां गंदी राजनीति अपनाकर शिअद को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।
अंत में यूथ अकाली नेता हरपाल संधू ने इतनी भयंकर गर्मी में दूर दराज के गांवों से आए कार्यकर्ताओं व समर्थकों का धन्यवाद किया जिन्होंंने इस विशाल जनसभा को सफल बनाया। उन्होंंने एक जून को सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि तकड़ी का बटन दबाकर बाबी मान को भारी मतों से जिताएं।
इस मौके पर राजिन्द्र पाल बराड़, छिंदरपाल, भूपेन्द्र सिंह टिक्का, गुरबंता सिंह, सुखजिंदर सिंह, सुनील पिहवाल, नेकीराम, सोनू बस्ती, रणजीत पंजपीर, कर्मदीप ढिल्लों, बलविंदर कौर, कुलदीप ढिल्लों, गुरनेक सिंह, गुरविंदर सिंह डिटटी, राकेश कक्कड़, राजेश राजोरिया, कुलवंत सिंह गिल, जसविंदर सिंह, अनिल कुमार डब्बू, साहिल छाबड़ा, राधेराम जाखड़, मंगतराम कंबोज, आदि मौजूद थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.