प्रयागराज25अप्रैल24**थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में एसीपी सोराव जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज धर्मेन्द्र कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-25.04.2024 को 01 अभियुक्त अभयराज सरोज पुत्र राजकुमार सरोज निवासी सलोरी गायत्रीनगर थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बा नवाबगंज स्थित पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की अपाचे मोटर साइकिल वाहन सं0-UP70EM0718 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-135/24 धारा-411/413 भा0द0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अभयराज सरोज पुत्र राजकुमार सरोज निवासी सलोरी गायत्रीनगर थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।
*अभियुक्त अभयराज सरोज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास* -1. मु0अ0सं0-205/23 धारा-411 भा0द0सं0 थाना दारागंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-320/23 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना जार्ज टाउन कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-135/24 धारा-411/413 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण–*
अपाचे मोटर साइकिल वाहन सं0-UP70EM0718
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 रामचन्द्र यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2. उ0नि0 प्रमोद कुमार दुबे, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. का0 मान सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।अरुण मित्र समाचार पत्र एवम दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवम प्रभात मिश्र।

More Stories
कानपुर देहात26अक्टूबर25*छठ पूजा के मद्देनजर एसपी ने पातालेश्वर मंदिर का भ्रमण कर घाट क्षेत्र, मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया
मथुरा 26 अक्टूबर 25* 03 अभियुक्तगण को 04 चोरी की मोटरसाइकिल व 02 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*